LIC प्रीमियम या स्कूल Fees चुकाने की न करें चिंता, Post Office की यह स्कीम दूर करेगी टेंशन
अगर आप बीमा, स्कूल फीस या दूसरे किसी बड़े काम के लिए अपने फंड को मैनेज नहीं कर पाते तो आपके लिए post office की एक सेविंग स्कीम बहुत मददगार हो सकती है.
IPPB ऐप के जरिए RD की किस्त का हर महीने कट जाएगी. (Pixabay)
IPPB ऐप के जरिए RD की किस्त का हर महीने कट जाएगी. (Pixabay)
अगर आप बीमा, स्कूल फीस या दूसरे किसी बड़े काम के लिए अपने फंड को मैनेज नहीं कर पाते तो आपके लिए post office की एक सेविंग स्कीम बहुत मददगार हो सकती है. Post Office की तमाम बचत योजनाओं में से RD को छोटे निवेशक काफी पसंद करते हैं. छोटे निवेशकों के बीच RD की लोकप्रियता और ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने RD की हर महीने की किश्तों का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दे रही है. आप किसी भी डाकघर या Post Office में इसे ऑनलाइन खोल सकते हैं.
Postal Department ने RD की किस्त जमा करने की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ मिल कर दी है. ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठान के लिए अपने डाकघर में एक बार जाकर RD खाता से IPPB से लिंक कराना होगा. इस प्रक्रिया के बाद IPPB खाते से ऑनलाइन या IPPB ऐप के जरिए RD की किस्त का हर महीने कट जाएगी.
ये करना होगा
इसके लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने बैंक खाते से IPPB खाते में पैसे डालने होंगे
खाते में पैसे डालने के बाद DOP उत्पादों पर जाकर वहां RD जमा चुनें
RD खाता संख्या और ग्राहक ID भरें
किस्त की राशि और डेट चुननी होगी
किस्त जमा होने पर तुरंत IPPB मोबाइल एप पर इसकी जानकारी आ जाएगी
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खाता खोलने के लिए
IPPB खाता खोलने के लिए सबसे पहले अपने Google Play store पर जाएं. वहां से IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउलोड करें. इसके बाद ऐप में डिजिटल बचत खाते के लिए Login करें. ऐप आपकी जानकारियां जैसे PAN, Aadhaar, नाम, जन्मतिथि आदि मांगेगा. जानकारी भरने के बाद आपके पास एक OTP आएगा. इसे भरने पर एक एमपिन जनरेट करना होगा. इसके बाद मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और खाता खुल जाएगा.
Zee Business Live TV
RD के फायदे
RD किसी एक खास लक्ष्य के लिए शुरू की जाती है. मसलन अगर बच्चे की स्कूल फीस तिमाही में भरते हैं तो एकसाथ उतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए RD खोल सकते हैं. बीमा प्रीमियम के लिए भी ऐसा कर सकते हैं. समय पूरा होने पर पूरी रकम ब्याज के साथ वापस मिल जाती है. RD पर शुरू से आखिरी तक ब्याज एक समान मिलता है. वहीं RD में हर महीने निवेश करने का भी विकल्प मिलता है.
बता दें कि सरकार ने डाकघर की आरडी, किसान विकास पत्र और भविष्य निधि सहित अन्य छोटी जमाओं पर ब्याज दरों में 1.4 फीसदी घटाने का फैसला किया है. नई दरें अप्रैल-जून तिमाही के लिए हैं. इससे कम ब्याज मिलेगा. RD पर अब ब्याज दर 5.8 प्रतिशत हो गई है.
08:33 PM IST