LIC Dhan Rekha: महिलाओं के लिए लॉन्च हुई ये खास स्कीम, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा, जानिए इसकी खासियत
LIC Dhan Rekha: एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत महिलाओं को खास प्रीमियम दरें दी जा रही हैं. ये एक तरह का मनी बैक प्लान है.
LIC Dhan Rekha: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने हाल ही में एक नई स्कीम लॉन्च की है. ये स्कीम महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है. ये एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. एलआईसी (LIC) की माने तो इस पॉलिसी में खास महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई है. इसके अलावा एलआईसी की इस नई पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान है.
निवेश की न्यूनतम राशि 2 लाख रु.
एलआईसी ने अपने एक बयान में बताया कि, इस नई पॉलिसी का नाम धन रेखा पॉलिसी रखा गया है और इसका नंबर 863 है. एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Policy) को 13 दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था. ये एक तरह से मनी बैक प्लान है. इसमें ग्राहकों को मनी बैक के अलावा आखिर में गारंटीड बोनस भी मिलता है. इस पॉलिसी के तहत आपको कम से कम 2 लाख रुपए जमा करने होते हैं. हालांकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
a
कौन कर सकता है निवेश
पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक, इस पॉलिसी के तहत 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर निवेश किया जा सकता है. वहीं इस पॉलिसी के तहत अधिकतम उम्र 35 साल से लेकर 55 साल तक है.
पॉलिसी के तहत कितनी मिलेगी सैलरी
इस बीमा पॉलिसी में बुनियादी बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा. पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि को काटे बिना पूरी बीमित राशि वापस कर दी जाती है.
3 टर्म में लॉन्च हुई है ये पॉलिसी
कंपनी ने इस पॉलिसी को 20, 30 और 40 साल के टर्म के लिए लॉन्च किया है. आप चाहे तो किसी भी टर्म के लिए यहां निवेश कर सकते हैं. अगर आप 20 साल वाले टर्म को चुनेंगे तो आपको 10 साल तक के लिए अपना प्रीमियम देना होगा. वहीं अगर 30 साल के टर्म के लिए निवेश करेंगे तो 15 साल के लिए प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा 40 साल के टर्म के लिए 20 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा आप इस पॉलिसी के तहत सिंगल प्रीमियम की तरह भी निवेश कर सकते हैं.
मृत्यु होने पर क्या है प्रावधान?
अगर किसी बीमाधारक की पॉलिसी के बीच मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दे दिया जाता है. इसके बाद मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमाधारक को 100 फीसदी मनी बैक के साथ दे दिया जाता है.
12:15 PM IST