Fact Check: क्या आपने भी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए 'कन्यादान पॉलिसी' में किया है निवेश, LIC ने ग्राहकों को किया अलर्ट
LIC alerts customers: एलआईसी की इस नाम से कोई भी पॉलिसी मार्केट में नहीं आई है.
एलआईसी ने लोगों से सावधान रहने को कहा.
एलआईसी ने लोगों से सावधान रहने को कहा.
LIC alerts customers: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का माहौल गर्म है. लगातार सोशल मीडिया पर इस पॉलिसी पर लोगों के बीच बहस छिड़ी हुई है. कई जगह इस तरह की खबरें चल रही है कि 22 साल तक प्रीमियम भरने के बाद बेटी की शादी के मौके पर यह पॉलिसी ग्राहकों को अच्छा खासा रिर्टन देती है.
लेकिन फैक्टचेक में जब इसकी जांच कि गई तो पचा चला कि कंपनी इस तरह की कोई पॉलिसी बेच ही नहीं रही है. एलआईसी की इस नाम से कोई भी पॉलिसी मार्केट में नहीं आई है. लिहाजा अगर कोई इस बात का दावा करता है तो वहां आपके पैसे डूब सकते हैं. ऐसे में इस तरह के वायरल मैसेज पर भरोसा करने से पहले आप एक बार एलआईसी की ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर हर पॉलिसी की जांच कर लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलआईसी ने लोगों से सावधान रहने को कहा
इस मामले पर एलआईसी ने एक नोटिस जारी करते हुए लोगों से इस तरह के झूठे और ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहने की नसीहत दी है. जो लोगों को बहला कर उन्हें झूठी पॉलिसियों की जानकारी देने का काम करते हैं. एलआईसी ने ट्विटर के माध्यम से एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वालों से कहा कि ऑनलाइन/डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों लोगों को गुमराह करने वाली सूचनाएं फैलाई जा रही है, कृप्या इससे सावधाव रहें.
Important Notice! pic.twitter.com/AOiDEX3eOY
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 10, 2022
पॉलिसी को लेकर किया जा रहा दावा है गलत
इसके साथ ही एलआईसी ने एक लिंक https://licindia.in/ शेयर किया है जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति एलआईसी के प्रॉडक्ट्स की लिस्ट देख सकता है. कंपनी ने कहा कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी से को लेकर कोई मैसेज आ रहा है या फिर कोई आपको यह पॉलिसी बेच रहा है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. बता दें कि इस पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि पॉलिसी में हर दिन 130 रुपये का छोटी निवेश करके आप बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये पा सकते हैं. जिससे कई लोग इस लुभावने स्कीम में फंस रहे हैं.
05:44 PM IST