SBI की शानदार स्कीम: तेजी से डबल होगा पैसा, बैंक ने बढ़ा दी हैं ब्याज दरें
SBI Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्कीम में पैसा जमा कर बिना कोई जोखिम लिये आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं. बैंक की ओर से हाल में ब्याज बढ़ाया गया है. इसका फायदा कस्टमर्स को होगा.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्कीम में पैसा जमा कर बिना कोई जोखिम लिये आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं. दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट आकर्षित करने के लिए जमा दरों (FD Rates) में भी इजाफा कर रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने हाल ही में अगल-अलग मैच्योरिटी वाले 2 करोड़ से कम जमा पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. इसमें 10 साल की FD पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.25 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है. अब इन स्कीम्स में आपका पैसा पहले से जल्द डबल होगा.
Rule of 72: कितने समय में पैसा होगा डबल
Rule of 72 की मदद से आप यह जान सकते हैं कि जमा पर जो ब्याज दरें मिल रही हैं, उससे आपका पैसा कब डबल हो जाएगा. फाइनेंशियल मार्केट के ज्यादातर एक्सपर्ट्स इसे एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं. रूल ऑफ 72 के मुताबिक, किसी स्कीम में आपको सालाना कितना ब्याज मिलेगा, ये जानने के लिए आपको 72 से उस ब्याज दर को डिवाइड करना होगा. इससे आपको पता चल जाता है कि आपके पैसे कितने समय में डबल होंगे.
SBI स्कीम में पैसा डबल
SBI की जमा पर ताजा ब्याज दरों के मुताबिक, बैंक 5 साल से 10 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर्स को 6.25 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सीटिजन के लिए सालाना ब्याज दरें 7.25 फीसदी (वीकेयर स्कीम के बेनेफिट समेत) है. अब रूल ऑफ 72 के मुताबिक, SBI की इस स्कीम में रेगुलर कस्टमर का पैसा 11.52 साल (72/6.25=11.52) में पैसा अब डबल हो जाएगा. जबकि, इससे पहले 6.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा था और उसके मुताबिक पैसा डबल होने में 11.80 साल (72/6.10=11.80) लग जाते.
TRENDING NOW
इसी तरह, सीनियर सिटीजन के लिए देखें, तो SBI डिपॉजिट में उनका पैसा 9.93 साल (72/7.25=9.93) में दोगुना हो जाएगा. जबकि, इससे पहले 6.90 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा था और उसके मुताबिक पैसा डबल होने में 10.43 साल (72/6.9=10.43) लग जाते. बता दें, SBI की ये लेटेस्ट ब्याज दरें 13 जून 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई स्टाफ इसी टेन्योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्हें 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन को SBI Wecare का फायदा
सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम में '5 साल या उससे ज्यादा' की टेन्योर के रिटेल टर्म डिपॉजिट आम एफडी के मुकाबले 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. बैंक पहले ही अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को आम कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है. इस तरह इस स्कीम के अंतर्गत निवेश करने पर सिटीयर सिटीजंस को 0.80 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. बता दें, कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सीनियर सिटीजंस के लिए मई 2020 में 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' लॉन्च किया था.
(नोट: FD पर मिलने वाले ब्याज दरों की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 AM IST