SBI FD Vs Post office TD: 5 साल में ₹5 लाख के जमा पर कहां ज्यादा फायदा, समझें कैलकुलेशन
SBI FD Vs Post Office TD: बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में भी टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की सुविधा मिलती है. इसमें 1, 2, 3, और 5 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
SBI FD Vs Post Office TD: आमतौर पर लोग पारंपरिक रूप से फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) में पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित और आसान समझते हैं. बिना जोखिम उठाए फिक्स्ड इनकम के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे लोकप्रिय विकल्प है. प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के कॉमर्शियल बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी (Bank FDs) की सुविधा मिलती है. बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम्स में भी टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की सुविधा मिलती है. इसमें 1, 2, 3, और 5 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं. अगर अगले 5 साल के लिए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. यहां कैलकुलेशन से जानते हैं कि 5 लाख रुपये के 5 साल के लिए डिपॉजिट पर SBI और Post Office में कितनी ब्याज से इनकम होती है.
SBI: ₹5 लाख जमा पर इनकम
SBI में 5 साल की FD पर रेगुलर कस्टमर को 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. अब 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर रेगुलर कस्टमर को 6,90,210 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 1,90,210 रुपये की कमाई होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से इनकम 2,24,974 रुपये होंगे. SBI की यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 15 फरवरी 2023 से लागू हैं.
Post Office: ₹5 लाख जमा पर कमाई
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की FD पर सभी ग्राहकों को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अब 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कस्टमर को 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 2,24,974 रुपये की कमाई होगी.
FDs पर टैक्स डिडक्शन का फायदा
TRENDING NOW
SBI FD या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में 5 साल की एफडी पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यहां यह ध्यान रखें कि एफडी में मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्सेबल होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST