नतीजों के बाद अनिल सिंघवी इन दो क्वालिटी स्टॉक्स पर हुए बुलिश, कहा- खरीदें; देखें TGT और SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से ऐसे दो स्टॉक चुने हैं, जो आपकी बढ़िया कमाई करा सकते हैं. उन्होंने मंगलवार (14 मई) को BUY के लिए Shriram Piston और Aarti Pharmalabs को चुना है.
चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. स्टॉक्स में नतीजों के दमपर खूब एक्शन दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से ऐसे दो स्टॉक चुने हैं, जो आपकी बढ़िया कमाई करा सकते हैं. उन्होंने मंगलवार (14 मई) को BUY के लिए Shriram Piston और Aarti Pharmalabs को चुना है. टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस की डीटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.
1. Shriram Piston
कैश मार्केट के Shriram Piston में खरीदारी की राय है. 1905 का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट प्राइस 1960, 1985, 2000 पर रहेगा. कंपनी ने हर पैमाने पर बढ़िया प्रदर्शन किया है. कंपनी ऊंचे बेस पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है और लगातार इसमें ग्रोथ दिख रहा है. कंपनी ने इस तिमाही में उच्चतम स्तर पर प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा और सेल्स दर्ज किया है. अब इस स्टॉक में दमदार एक्शन दिख सकता है. मैन्यूफैक्चरिंग वाला ट्रिगर इस स्टॉक में साफ दिख सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Aarti Pharmalabs
दूसरा स्टॉक है आरती फार्मालैब्स. यहां 530, 538, 550 का टारगेट प्राइस लेकर चलना है. स्टॉपलॉस 510 पर रखना है. कंपनी ने टर्नअराउंड रिजल्ट दिए हैं. हर पैमाने पर मजबूत प्रदर्शन दिया है. तिमाही के आधार पर अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. क्षमता बढ़ने के चलते परफॉर्मेंस सुधरी है. अब कंपनी के अच्छे वक्त की शुरुआत हो गई है.
09:16 AM IST