Financial Tips: पहली सैलरी के साथ शुरू करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट, तो निवेश से पहले जरूर कर लें ये 4 काम
यंग इन्वेस्टर्स को कहीं भी निवेश करने से पहले 4 काम निपटाने चाहिए, ताकि आगे चलकर उनके सामने किसी तरह की समस्या न आए. हम में से ज्यादातर लोग निवेश की बात तो करते हैं लेकिन इन जरूरी कामों को प्राथमिकता पर नहीं लेते.
कहा जाता है कि आपको अपनी पहली कमाई के साथ ही निवेश शुरू कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में आपको किसी तरह का आर्थिक संकट न देखना पड़े. लेकिन यंग इन्वेस्टर्स को किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले कुछ ऐसे जरूरी कामों को हर हाल में निपटा लेना चाहिए. आमतौर पर लोग निवेश पर तो सोचते हैं, लेकिन इनके बारे में बात नहीं करते. आइए आज हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
मेडिकल इंश्योरेंस
ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स मेडिकल इंश्योरेंस लेना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. किसी को भी नहीं पता कि सेहत को लेकर कब इमरजेंसी की नौबत आ जाएगी. इसके अलावा आपके माता-पिता भी अगर बुजुर्ग हैं, तो उन्हें भी इस उम्र पर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अगर आप इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार नहीं करेंगे, तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ेगी. ऐसे में आपका इकट्ठा किया हुआ पैसा मेडिकल एक्सपेंसेज में खर्च होगा और इससे आपकी बचत पर असर पड़ेगा. इसलिए पहले से इस मामले में सजग रहने में समझदारी है.
इमरजेंसी फंड
अचानक आने वाली किसी भी आपात स्थिति जैसे- नौकरी चले जाने, बिजनेस ठप होने या परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने या किसी अन्य तरह की इमरजेंसी कंडीशन से निपटने के लिए थोड़ा इमरजेंसी फंड बनाना बहुत जरूरी है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी छह महीने की सैलरी के बराबर पैसे को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए. ये फंड आपके निवेश या बचत का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इस फंड को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से ये आपको आसानी से उपलब्ध हो सके. आप बैंक में इसकी एफडी बनवाकर भी डाल सकते हैं.
टैक्स प्लानिंग
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आपको नौकरी की शुरुआत में भले ही टैक्स न देना पड़े, लेकिन आगे चलकर जब सैलरी ज्यादा हो जाएगी तब टैक्स देना ही होगा. इसलिए बेहतर है कि आप पहले से ही टैक्स के बारे में बुनियादी बातें जान लें. जैसे आईटीआर कैसे फाइल करते हैं, किस तरह के निवेश पर इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं और आपकी सैलरी का कौन का हिस्सा है, जिस पर टैक्स छूट मिलती है और आपके निवेश पर किस तरह से टैक्स लगेगा आदि.
कर्ज को संभालें
आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. जब आप कमाना शुरू करते हैं तो आपके कई तरह के शौक सामने आते हैं. इन्हें पूरा करने के लिए कई बार यूथ क्रेडिट कार्ड के जाल में फंस जाते हैं. कई बार वे क्रेडिट कार्ड से हद से अधिक खर्च करने के कारण बाद में उसे भरने में समस्या आती है. अमाउंट ज्यादा हो और ग्रेस पीरियड में न चुका पाए तो काफी ज्यादा ब्याज के साथ चुकाना होता है. इसलिए इस कर्ज को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है. समझदारी इसी में है कि जरूरी बिल चुकाने या खरीदारी करने के लिए यंग लोग क्रेडिट कार्ड के बजाय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपको अंदाजा लगा रहेगा कि आपके पास अकाउंट में कितना पैसा बचा है.
01:39 PM IST