रिटायरमेंट की कर रहे हैं प्लानिंग? इन साधनों में करेंगे इन्वेस्ट तो लाइफटाइम रहेंगे टेंशन फ्री
Investment tips: रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आप अभी से तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ खास निवेश के बारे में जानना होगा. इससे आपके रिटायरिंग माता-पिता (Retiring Parents) का फ्यूचर सिक्योर किया जा सकता है.
Investment tips: अगर आप सिर्फ मंथली पेंशन (Monthly Pension) के भरोसे बैठे हैं, तो आपको उससे ऊपर भी और कुछ सोचना चाहिए. (Monthly Pension) दरअसल महंगाई जिस स्पीड के बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से लोगों के खर्चे भी. ऐसे में इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको पहले ही अपने और माता-पिता के फ्यूचर की प्लानिंग करनी होगी. आइए बताते हैं कुछ खास निवेश के बारे में, जिससे आपके रिटायरिंग माता-पिता (Retiring Parents) का फ्यूचर सिक्योर किया जा सकता है.
अपने इक्विटी एक्स्पोज़र को करें कम
रिटायरमेंट के बाद आपका इक्विटी आंवटन कुल मिलाकर 20-30% के बीच से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर मौजूदा आवंटन ज्यादा है, तो इसमें सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए स्टेप्स लें. अगर जरूरत पड़ती है तो, केवल सीमित लार्ज-कैप स्टॉक्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना समझदारी की बात होगी. इसके अलावा संतुलित एडवांटेज फंड को सेलेक्ट करना बेहतर होगा. इससे सिर्फ व्यक्ति के जरिए की गई इन्वेस्टमेंट को सुरक्षा ही नहीं मिलती, बल्कि इन्फ्लेशन की तुलना में बेहतर रिटर्न भी मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
सिस्टेमैटिक विदड्रावल प्लान को करें सेलेक्ट
अगर आप अपने पेरेंट्स के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं अगर वो अपनी एसआईपी (SIP) को भी जारी नहीं रखना चाहते हैं, या फिर SIP पेमेंट को मेनटेन रखना मुश्किल हो गया है, तो आप उन्हें फंड्स को विदड्रा किए बिना निवेश को समाप्त करने के लिए कह सकते हैं. इसके अलावा आप अपने इन्वेस्टमेंट को पहले की तरह ही जारी रख कर मार्केट के अनुसार आगे बढ़ने दे सकते हैं.
12:03 PM IST