होम » पर्सनल फाइनेंस » क्या बाजार में किसी खास समय में निवेश करने पर मिलता है अधिक रिटर्न? एक्सपर्ट्स से जानतें है Investment का सही आधार
क्या बाजार में किसी खास समय में निवेश करने पर मिलता है अधिक रिटर्न? एक्सपर्ट्स से जानतें है Investment का सही आधार
Money Guru: क्या मार्केट में किसी खास समय में निवेश करने पर आपको ज्यादा फायदा मिलता है? आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: क्या बाजार में किसी खास वक्त में निवेश करने से ज्यादा रिटर्न मिलता है? क्या बाजार को टाइम करना सही है और अगर बाजार को टाइम करना सही है, तो निवेश का सही आधार क्या होना चाहिए? इसे समझने के लिए हम देखेंगे कि साल के अलग-अलग समय में निवेश करने का क्या ट्रेंड रहा है. इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और रुंगटा सिक्योरिटीज के सीएफपी हर्षवर्धन रुंगटा.
23 साल,बाजार का हाल- Nifty 50-रिटर्न का ट्रेंड
- 2001-2023 के बीच बाजार में रिटर्न का ट्रेंड
- साल के पहले 4 महीने बाजार अंडरवैल्यूड
- साल की शुरुआत निवेश के लिए बेहतर
- 2001-2023-जनवरी में निफ्टी का 14 बार निगेटिव रिटर्न
- 2001-2023-निफ्टी का जनवरी में 9 बार पॉजिटव रिटर्न
- जुलाई में निफ्टी ने 7 बार निगेटिव रिटर्न दिया
- 2001-2023-जुलाई में निफ्टी का 15 बार पॉजिटिव रिटर्न
क्या है #Investment का सही समय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
बाजार में कब ज्यादा #Return ?
निवेश का क्या सही आधार?#MoneyGuru में आज देखिए
निवेश का टाइम, तय करेगा मुनाफा? स्वाति रैना के साथ@rainaswati @harshroongta @feroze_azeez
https://t.co/uNm3Y1HlXa
निवेश का टाइम तय करेगा मुनाफा
- बाजार को टाइम करने का खास फायदा नहीं
- 22 सालों में निफ्टी ने ज्यादातर पॉजिटिव रिटर्न दिया
- 22 सालों में निफ्टी का सिर्फ 4 बार निगेटिव रिटर्न
- पिछले 22 सालों का निफ्टी का रिटर्न 12.86%
निवेश का सही समय
- जनवरी से मार्च-अतिरिक्त निवेश का सही समय
- लंबी अवधि के निवेश में बाजार को टाइम न करें
- लक्ष्य और अवधि के अनुसार निवेश को प्लान करें
- बाजार में कितने समय तक निवेश,ज्यादा महत्वपूर्ण
बाजार को टाइम करने का नुकसान
- अस्थिर बाजार में निवेश रोकने से जोखिम
- लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए नुकसानदायक
- बाजार की चाल के अनुसार स्ट्रैटेजी बनाना गलत
- गिरावट में ही खरीदारी का सही मौका
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निवेश की सही स्ट्रैटेजी
- एसेट एलोकेशन पर अडिग रहें
- अस्थिर बाजार में एसेट एलोकेशन मददगार
- पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग से निवेश ट्रैक पर लाना आसान
- एसेट एलोकेशन बिगड़ने पर रीबैलेंसिंग कारगर
फिरोज के पसंदीदा फंड
- Franklin Ind. Bluechip
- SBI Large&Midcap
- Kotak Emer. Equity
- Quant Active
- HDFC Flexi cap
- ICICI Pru Div. Yield
- ICICI Pru. Focused
- SBI Contra Fund
हर्षवर्धन के पसंदीदा फंड
- ABSL Nifty50 Equal Wt. Index Fund
- ICICI Pru MultiCap Fund
- Parag Parikh FlexiCap Fund
- WhiteOak Capital Midcap Fund
- Tata Multi Asset Opp. Fund
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Mon, May 15, 2023
08:33 PM IST
08:33 PM IST
नई दिल्ली