Home Insurance को फालतू खर्च समझकर न टालें, मुश्किल समय में समझ आती है इसकी कीमत, जानिए फायदे
लोग होम इंश्योरेंस और होम लोन इंश्योरेंस को एक ही समझते हैं. जो इसके अंतर को समझते भी हैं, वो कई बार होम इंश्योरेंस को फिजूल खर्च मानने की गलती कर देते हैं. आप ऐसी गलती न करें. यहां जानिए कि होम इंश्योरेंस कितना जरूरी है.
Home Insurance को फालतू खर्च समझकर न टालें, मुश्किल समय में समझ आती है इसकी कीमत, जानिए फायदे
Home Insurance को फालतू खर्च समझकर न टालें, मुश्किल समय में समझ आती है इसकी कीमत, जानिए फायदे
जब भी Home Insurance की बात की जाती है, तो लोग इसे Home Loan Insurance समझ लेते हैं. लेकिन ये दोनों ही चीजें अलग हैं. होम लोन इंश्योरेंस आपके लोन का प्रोटेक्शन कवर होता है, जबकि होम इंश्योरेंस आपके घर का इंश्योरेंस कवर है. आमतौर पर लोग होम लोन इंश्योरेंसHome तो करवाते हैं, लेकिन Insurance को फालतू समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन होम इंश्योरेंस भी उतना ही जरूरी है, जितना होमलोन इंश्योरेंस. मुश्किल समय में आपको इसकी कीमत समझ में आती है. यहां अच्छे से समझ लीजिए क्या होता है Home Insurance और क्या हैं इसके फायदे.
होम इंश्योरेंस का कैसे मिलता है फायदा
- होम इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपके घर के साथ-साथ घरेलू सामान को होने वाले नुकसान को भी कवर कर दिया जाता है.
- ये बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को कई तरह के जोखिम और खतरों से बचाता है. कवरेज इलेक्ट्रिक उपकरणों, एयर कंडीशनिंग, हीटिंग, प्लंबिंग सहित कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है.
- इसमें आपकी कई तरह की पर्सनल प्रॉपर्टी कवर होती है जैसे कि इलेक्ट्रिक उपकरण, कंप्यूटर, टेलीविजन सेट, फ्रिज, माइक्रोवेव, एयरकंडीशनर, फर्नीचर आदि शामिल होते हैं. इसके अलावा गहने आदि के नुकसान की भरपाई को भी शामिल किया जाता है.
कंप्रिहेंसिव कवर का करें चुनाव
वैसे तो घरेलू सामान और घर के स्ट्रक्चर आदि के लिए आपको अलग-अलग कवर देखने के लिए मिल जाते हैं. लेकिन कंप्रिहेंसिव कवर को लेना बेहतर विकल्प होता है क्योंकि इसमें एक साथ तमाम चीजों को कवरेज मिल जाता है. अच्छे कंप्रिहेंसिव कवर में प्राकृतिक आपदाओं भूकंप, तूफान, बाढ़, भूस्खलन के साथ ही आग, डकैती, आतंकवादी गतिविधियां, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिक फेलियर की वजह से होने वाले नुकसान सभी शामिल होते हैं. इतना ही नहीं, इसके जरिए गहने और बाकी कीमती सामान के नुकसान की भरपाई को भी शामिल किया जाता है.
कैसे चुनें सही प्लान
किसी भी तरह के प्लान को चुनने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्या है? जरूरत के हिसाब से ही किसी भी प्लान को चुनना चाहिए. अगर आप ये नहीं समझ पा रहे हैं तो आप इस मामले में वित्तीय जानकार या इंश्योरेंस एजेंट से भी सलाह ले सकते हैं. वे आपकी स्थिति, घर और स्थान आदि की सही मायनों में परख कर आपके लिए बेस्ट प्लान का सुझाव दे सकते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST