Insurance Premium Income: जुलाई में कंपनियों की न्यू प्रीमियम इनकम 91% बढ़ी, LIC रही ज्यादा फायदेमंद
Insurance Premium Income: इंश्योरेंस कंपनियों को नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय में 91 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ये बढ़ोतरी 91 फीसदी रही.
Insurance Premium Income: जीवन बीमा कंपनियों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने जुलाई महीने के आंकड़ें जारी किए हैं और बताया है कि जुलाई महीने में इंश्योरेंस कंपनियों को न्यू पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इंश्योरेंस कंपनियों को नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय में 91 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 91 फीसदी के साथ प्रीमियम से होने वाली आय 39,078.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बता दें कि एक साल पहले जुलाई 2021 में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 20,434.72 करोड़ रुपये रही थी.
LIC को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
IRDAI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से सबसे ज्यादा आय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हुई थी. पिछले महीने यानी जुलाई में LIC को 29,116.68 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
वहीं एक साल पहले इसी महीने यानी जुलाई 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रीमियम आय 12,030.93 करोड़ रुपये रही थी. देश के जीवन बीमा बाजार में LIC की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. एलआईसी की हिस्सेदारी 68.6 फीसदी है.
TRENDING NOW
बाकी 23 बीमा कंपनियों को भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स
IRDAI के आंकड़ों के मुताबिक, बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों को भी नई पॉलिसी के प्रीमियम से अच्छी आय रही. बाकी 23 कंपनियों की प्रीमियम आय करीब 19 फीसदी बढ़कर 9,962.22 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल समान अवधि में प्रीमियम आय 8,403.79 करोड़ रुपये थी.
12:24 PM IST