संभाल कर रखें गाड़ी की चाबी, गुम होने पर खारिज हो सकता है इंश्योरेंस क्लेम
चाबी खोने पर उसकी सूचना फौरन बीमा कंपनी को दें. क्योंकि चाबी गुम होने पर अगर कार चोरी हो जाती है तो आपका बीमा का दावा कैंसिल हो सकता है.
गाड़ी चोरी होने की दशा में इंश्योरेंस कंपनी यह भी जांच करती है कि गाड़ी चोरी में गाड़ी मालिक की लापरवाही तो नहीं है.
गाड़ी चोरी होने की दशा में इंश्योरेंस कंपनी यह भी जांच करती है कि गाड़ी चोरी में गाड़ी मालिक की लापरवाही तो नहीं है.
अगर आपकी गाड़ी की चाबी कहीं गुम हो जाती है, तो चाबी गुम होने को हल्के में न लें. चाबी खोने पर उसकी सूचना फौरन बीमा कंपनी (Insurance Company) को दें. क्योंकि चाबी गुम होने पर अगर कार चोरी हो जाती है तो आपका बीमा (Insurance) का दावा कैंसिल हो सकता है.
आपने चाबी गुम (Car Key) होने की सूचना बीमा कंपनी को दी हुई है और इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) ने आपकी शिकायत दर्ज कर ली है. इसके बाद अगर आपकी गाड़ी चोरी होती है तो गाड़ी के क्लेम (Insurance Claim) में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) के चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर सुब्रमणियम बह्रमाजोयसुला के मुताबिक, गाड़ी चोरी होने की दशा में इंश्योरेंस कंपनी यह भी जांच करती है कि गाड़ी चोरी में गाड़ी मालिक की लापरवाही तो नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार की चाबी गुम होने पर खारिज होता है बीमा क्लेम!@anuragshah710 @sbigeneral pic.twitter.com/oP2bUuaksv
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 14, 2019
ऐसा नहीं है कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) हैं तो आपकी लापरवाही की वजह से चोरी हुई गाड़ी का भी आपको क्लेम मिल जाएगा. आपके पास इंश्योरेंस तो है, लेकिन आपका अपनी चीजों के प्रति ऐसा बर्ताव होना चाहिए जैसा कि आपके पास इंश्योरेंस नहीं है. यानी इंश्योरेंस होने के बाद भी हमेशा सतर्क रहना जरूरी है. क्योंकि लापरवाही के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर आपका इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो सकता है.
06:42 PM IST