कंपनियो को नहीं करनी होगी साइबर हमलों से हुए नुकसान की चिंता, करा सकेंगे बीमा
SBI : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का यह उत्पाद साइबर हमलों के बढ़ते खतरों से बचाव करेगा. इसे हैकिंग हमलों, पहचान की चोरी, संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने और कारोबार में व्यवधान जैसी गतिविधियों से रक्षा के लिए तैयार किया गया है.
ज्यादातर कारोबारी इकाइयां अपनी साइबर सुरक्षा पर पर्याप्त रूप से खर्च नहीं करते हैं. (रॉयटर्स)
ज्यादातर कारोबारी इकाइयां अपनी साइबर सुरक्षा पर पर्याप्त रूप से खर्च नहीं करते हैं. (रॉयटर्स)
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने साइबर हमलों से कारोबारी इकाइयों की वित्तीय और साख से जुड़े नुकसान की बीमा-सुरक्षा के लिए उत्पाद पेश किया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. एसबीआई जनरल ने बयान में कहा कि शुरुआत में हमारा ध्यान छोटी एवं मझोली इकाइयों पर होगा बाद में हम इसमें बड़ी कंपनियों को भी शामिल कर सकते हैं.
यह उत्पाद साइबर हमलों के बढ़ते खतरों से बचाव करेगा. इसे हैकिंग हमलों, पहचान की चोरी, संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने और कारोबार में व्यवधान जैसी गतिविधियों से रक्षा के लिए तैयार किया गया है.
कंपनी ने कहा, "डिजिटल प्रौद्योगिकी के बढ़ने के साथ-साथ सभी प्रकार और आकार के व्यवसायों के लिए साइबर जोखिम में भी तेजी से वृद्धि हुई है. साइबर हमलावर इस सिद्धांत पर काम करते हैं कि ज्यादातर कारोबारी इकाइयां अपनी साइबर सुरक्षा पर पर्याप्त रूप से खर्च नहीं करते हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV देखें
इसमें कहा गया है कि यह उत्पाद पहले और तीसरे पक्ष कवरेज लाभ की पेशकश करता है. इसमें कारोबार में अचानक रुकावट, सिस्टम फेल होना, साख का नुकसान, मल्टीमीडिया देयता और कंप्यूटर से जुड़े अपराध के कवरेज का विकल्प शामिल हैं.
04:18 PM IST