LIC के बाद पोस्ट ऑफिस ने दी बड़ी खुशखबरी, इस जरूरी काम के लिए दी 30 जून तक की छूट
लॉकडाउन के चलते पोस्ट ऑफिस ने भी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब आप 30 जून 2020 तक पोस्ट ऑफिस का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
अब आप 30 जून 2020 तक पोस्ट ऑफिस का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
अब आप 30 जून 2020 तक पोस्ट ऑफिस का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
अगर आपके पास भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इंश्योंरेस पॉलिसी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. लॉकडाउन के चलते पोस्ट ऑफिस ने भी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब आप 30 जून 2020 तक पोस्ट ऑफिस का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. देशभर में फैले कोरोना वायरस के चलते सरकार ने ईएमआई से लेकर इंश्योंरेस पॉलिसी तक सभी चीजों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
इंडिया पोस्ट ने बढ़ाई तारीख
बता दें इंडिया पोस्ट (India Post) ने ‘डाक जीवन बीमा’ और ‘ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ के प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख शनिवार को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है.
बिना एक्सट्रा चार्ज के जमा कर सकेंगे प्रीमियम
डाक विभाग के बयान के मुताबिक, सभी सार्वजनिक पाबंदी की वजह से लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी को देखते हुए डाक विभाग ने भी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम जम करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इससे लोगों को बिना किसी एक्सट्रा फीस के अपना प्रीमियम जमा करने की सहूलियत मिलेगी.
TRENDING NOW
30 जून तक कर सकते हैं जमा
विभाग ने कहा, ‘‘डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के सभी ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डाक जीवन बीमा निदेशालय ने उन लोगों के प्रीमियम जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय किया है जिनका प्रीमियम जमा करने तारीख मार्च से मई के बीच में है. अब यह लोग 30 जून 2020 तक अपना प्रीमियम बिना किसी शुल्क के जमा करा सकेंगे.’’
ये लोग ले सकते हैं लाभ
डाक जीवन बीमा की सुविधा सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध है. इसे अक्टूबर 2017 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के कर्मचारियों और पेशेवरों को भी उपलब्ध कराया गया है.
इस समय हैं ढ़ाई करोड़ ग्राहक
जबकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा का मकसद ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम लोगों, कमजोर वर्गों और महिला कामगारों को बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराना है. बता दें आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च में डाक जीवन बीमा के ढाई करोड़ सक्रिय उपभोक्ता थे.
10:39 AM IST