इस 'गुल्लक' में डालेंगे पैसा तो ब्याज भी मिलेगा...बच्चों को सिखानी है Savings तो जमा कराएं ₹500 महीने, मिलेंगे ₹35,000 से ज्यादा
आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों को सेविंग्स सिखाने के लिए उनके पैसे घर पर ही Piggy Bank यानी गुल्लक में डलवाते हैं. गुल्लक सिर्फ डिपॉजिट करने का काम करती है. कोई एक्स्ट्रा फायदा आपको नहीं देती. लेकिन एक गुल्लक ऐसी है जिसमें अगर आप बच्चों से पैसे डलवाएं तो उन्हें उस पर ब्याज भी मिलेगा.
कहा जाता है कि आप बचपन से बच्चों को जो कुछ सिखाते हैं, उसी तरह के संस्कार उनमें विकसित हो जाते हैं. अपने बच्चों को तमाम मैनर्स सिखाने के साथ फाइनेंशियल ट्रेंनिंग भी देनी चाहिए और बचपन से ही उन्हें सेविंग्स (Savings) सिखानी चाहिए. आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों को सेविंग्स सिखाने के लिए उनके पैसे घर पर ही Piggy Bank यानी गुल्लक में डलवाते हैं. गुल्लक सिर्फ डिपॉजिट करने का काम करती है. कोई एक्स्ट्रा फायदा आपको नहीं देती.
लेकिन एक गुल्लक ऐसी है जिसमें अगर आप बच्चों से पैसे डलवाएं तो उन्हें उस पर ब्याज भी मिलेगा. हम बात कर रहे हैं Recurring Deposit की. RD भी एक तरह की गुल्लक जैसी है. इसमें हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है और मैच्योरिटी रकम ब्याज समेत मिलती है. ऐसे में जब बच्चों को उनकी जमा रकम बढ़कर मिलेगी तो उनकी खुशी ही कुछ और होगी. यहां जानिए कैसे 500 रुपए महीने जमा करने मात्र से 35,000 इकट्ठे हो सकते हैं.
यहां शुरू कराएं RD
वैसे तो RD की सुविधा बैंकों में भी मिल जाती है और ये अलग-अलग टेन्योर की होती है. लेकिन पोस्ट ऑफिस आरडी 5 साल की होती है, मगर ब्याज अच्छा देती है. आप बच्चों की बेहतर सेविंग्स के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश शुरू करवाएं. पोस्ट ऑफिस आरडी की सबसे अच्छी बात है कि इसे महज 100 रुपए महीने से भी शुरू किया जा सकता है. मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है. मौजूदा समय में इस आरडी पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे में अगर आप बच्चों से हर महीने 500 भी जमा करवाते हैं तो साल में उनके 6,000 रुपए जमा हो जाएंगे और 5 सालों में 30,000 रुपए जमा होंगे. 6.7 फीसदी के हिसाब से इस पर 5,681 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 35,681 रुपए मिलेंगे. जबकि यही रकम अगर पिगी बैंक में डालते तो सिर्फ 30,000 रुपए ही निकलते. ब्याज का फायदा नहीं मिलता.
RD का बच्चों को मिलेगा ये भी फायदा
बच्चों की आरडी शुरू करवाते समय आप उन्हें अपने साथ लेकर जाएं. उनसे ही वो रकम जमा करवाएं. इससे बच्चों को समझ आएगा कि पैसों को कैसे निवेश किया जाता है. 5 साल की आरडी को मैच्योर होने में थोड़ा समय लगता है. ऐसे में बच्चों को उन पैसों के लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा. इससे उनमें धैर्य रखने की आदत विकसित होगी. जब मैच्योरिटी पर पैसा मिले तो आप उन्हें समझाएं कि किस तरह निवेश पर ब्याज मिलने से उनका पैसा बढ़ गया. इससे बच्चों को निवेश का महत्व समझ में आएगा. इस तरह आप बच्चों को घर पर ही आसानी से बचत और निवेश का पाठ पढ़ाकर उनके फाइनेंशियल फ्यूचर को बेहतर दिशा दे सकते हैं.
बच्चों के लिए कैसे खोलें अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में जाकर बच्चे के नाम से अकाउंट ओपन किया जा सकता है. नाबालिग के नाम पर उसकी मां या पिता अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम पर अकाउंट खुलवा सकता है. पोस्ट ऑफिस आरडी में जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा आरडी अकाउंट कितनी भी संख्या में खोले जा सकते हैं.
03:25 PM IST