Income Tax: आपसे टैक्स वसूलने में कितना खर्च करता है इनकम टैक्स विभाग? ₹100 की टैक्स वसूली पर इतना आता है खर्चा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने सेमिनार में बताया कि टैक्स (Income Tax) कलेक्शन पर होने वाले कम खर्च के मामले में केवल अमेरिका ही भारत से कम खर्च करता है.
Income Tax News: भारत उन देशों में शामिल है जहां इनकम टैक्स कलेक्शन पर सबसे कम खर्च होता है. तो क्या आपको पता है कि विभाग को 100 रुपए के टैक्स कलेक्शन पर कितना खर्च करना पड़ता है. अगर आपको बताएं कि टैक्स कलेक्शन पर होने वाले खर्च के मामले में भारत, ब्रिटेन, जापान समेत दुनिया के अन्य देशों से आगे है तो आश्चर्य नहीं मानिएगा...
₹100 टैक्स कलेक्शन पर कितना होता है खर्च
आयकर विभाग, हैदराबाद के मुख्य आयुक्त शिशिर अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में 100 रुपए का आयकर जुटाने का खर्च 57 पैसे बैठता है. अग्रवाल तेलंगाना वाणिज्य और उद्योग चैंबर (FTCCI) के एक इवेंट में इसकी जानकारी दी.
टैक्स कलेक्शन पर खर्च में कौन-किससे आगे?
सेमिनार में उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट को 100 रुपए का इनकम टैक्स कलेक्शन के लिए केवल 57 पैसे खर्च करना पड़ा है. इस लिहाज से हम टैक्स कलेक्शन पर सबसे कम खर्च करने वाले देशों में हैं. अन्य देशों की बात करें तो ब्रिटेन में 100 रुपए इनकम टैक्स कलेक्शन के लिए 73 पैसे, जापान में 174 पैसे, जर्मनी में 135 पैसे, कनाडा में 150 पैसे और फ्रांस में 111 पैसे खर्च होता है.
भारत से केवल अमेरिका ही आगे
TRENDING NOW
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने सेमिनार में बताया कि टैक्स (Income Tax) कलेक्शन पर होने वाले कम खर्च के मामले में केवल अमेरिका ही भारत से कम खर्च करता है. बुधवार को संसद में पेश आम बजट पर उन्होंने कहा कि यह विकासोन्मुख बजट है. इसे भारत सरकार की नीतियों और 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. FTCCI के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक मंदी (Global Recession) और धीमी वृद्धि दर को ध्यान में रखते हुए जन-केंद्रित बजट पेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
09:03 PM IST