ICICI Bank ने लॉन्च की ‘PayLater’ सुविधा, चुनिंदा ग्राहकों को मिलेगी 20,000 रुपये तक की इंस्टैंट क्रेडिट
ICICI बैंक से आपको PayLater सुविधा के तहत बिना किसी कागजी कार्यवाही के डिजिटल तौर पर 20,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा जिसे आप 45 दिनों में चुका सकते हैं.
ICICI Bank ने एक नई सुविधा PayLater की शुरुआत की है (फोटो : ICICI Bank वेबसाइट)
ICICI Bank ने एक नई सुविधा PayLater की शुरुआत की है (फोटो : ICICI Bank वेबसाइट)
ICICI Bank ने युवा खाता धारकों को टार्गेट करते हुए गुरुवार को इंस्टैंट क्रेडिट सुविधा की शुरुआत की है. मतलब ICICI बैंक से आपको बिना किसी कागजी कार्यवाही के डिजिटल तौर पर 20,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा जिसे आप 45 दिनों में चुका सकते हैं. बैंक ने इस सर्विस का नाम PayLater रखा है. PayLater के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और किसी मर्चेंट को UPI ID के जरिये भुगतान तक कर सकते हैं. PayLater के लिए BHIM UPI 2.0 वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए खाता धारक पेमेंट कर सकते हैं.
पिछले साल एक बड़ी फिनटेक फर्म से की बैक ने की थी साझेदारी
छोटी रकम की डिजिटल क्रेडिट सेगमेंट में उतरने वाला ICICI Bank पहला बैंक था. इसके लिए एक बड़े फिनटेक फर्म से पिछले साल साझेदारी की गई थी. अब इसका विस्तार UPI 2.0 के जरिए किया जा रहा है. इस पहल के जरिये ICICI Bank अपने कुछेक लाख ग्राहकों को त्योहारी सीजन के दौरान अपनी पसंद का सामान PayLater के जरिए खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
ICICI Bank के हर ग्राहक को नहीं मिलेगी PayLater की सुविधा
PayLater युवा ग्राहकों को लक्ष्य कर लॉन्च किया गया है जो हर चीज डिजिटल तरीके से और तत्काल चाहते हैं. भले ही वह कर्ज ही क्यों न हो. PayLater की सुविधा सिर्फ आमंत्रण के आधार पर दी जाएगी. योग्य ग्राहकों को यह क्रेडिट सुविधा तत्काल दी जाएगी. इसकी सीमा 20,000 रुपये है. इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल आदि के लिए किया जा सकता है. UPI के जरिए ICICI Bank के ग्राहक किसी मर्चेंट को भी पेमेंट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
बैंक के iMobile और Pockets ऐप पर मिलेगा इनविटेशन
अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो आप पॉकेट्स या iMobile ऐप में लॉगिन कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि आपको यह सुविधा मिलेगा या नहीं. इसका इनविटेशन एक पॉप-अप के तौर पर आएगा. PayLater के तहत आपको 45 दिन की क्रेडिट सुविधा मिलेगी.
05:09 PM IST