करोड़पति बना देगी ये स्कीम, निवेश पर मिलेगी सरकारी गारंटी, बस सालाना ₹1,00,000 लगाइए और भूल जाइए
PPF ऐसी स्कीम है जिसमें आपको सरकार की गारंटी मिलती है. अगर आप ₹1,00,000 सालाना भी इसमें डिपॉजिट करते हैं तो खुद को कुछ समय में करोड़पति बना सकते हैं.
करोड़पति बनना है तो उसके लिए निवेश जरूरी है. अगर आप अनुशासित निवेश करते रहें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी स्कीम से भी करोड़पति बन सकते हैं. PPF ऐसी स्कीम है जिसमें आपको सरकार की गारंटी मिलती है. 15 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में अगर आप 1,00,000 रुपए सालाना भी जमा करते हैं तो आप कुछ वर्षों में करोड़पति बन सकते हैं. सालाना एक लाख रुपए आप एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं या फिर हर महीने 8,334 रुपए जमा कर सकते हैं. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यहां जानिए अगर आप 1,00,000 रुपए सालाना जमा करते हैं तो कैसे खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
ऐसे बनेंगे करोड़पति
अगर आप पीपीएफ में 1,00,000 रुपए सालाना जमा करते हैं तो आपको 15 साल पूरे होने से पहले इस स्कीम को एक्सटेंड करवाना होगा. पीपीएफ एक बार में 5 साल के लिए एक्सटेंड होती है. ऐसे में आपको उसे 3 बार एक्सटेंड कराना होगा. इस तरह आपको इस स्कीम में 15 साल की बजाय 30 वर्षों तक निवेश जारी रखना होगा.
30 वर्षों में आप कुल 30,00,000 रुपए निवेश करेंगे. लेकिन 7.1 प्रतिशत के हिसाब से आपको इस पर 73,00,607 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 30 साल बाद आपकी मैच्योरिटी रकम 1,03,00,607 रुपए होगी. बता दें कि पीपीएफ को आप 5-5 साल के ब्लॉक में कितनी बार भी एक्सटेंड करवा सकते हैं.
ऐसे कराना होगा पीपीएफ एक्सटेंशन
TRENDING NOW
15 साल की मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ खाते को कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ जारी रखने के लिए आपको आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस, जहां भी खाता है, वहां एक एप्लीकेशन देनी होगी. ये एप्लीकेशन आपको मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल पूरा होने के पहले देनी होगी और एक्सटेंशन के लिए एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस/बैंक ब्रांच में जमा होगा, जहां PPF अकाउंट खोला गया है. अगर आप समय रहते इस फॉर्म को जमा नहीं कर पाते हैं, तो आप अकाउंट में अपना योगदान नहीं दे पाएंगे.
07:00 AM IST