म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल, हमेशा फायदे में रहेंगे
म्यूचुअल फंड को शेयर बाजार में निवेश का सुरक्षित तरीका माना जाता है, हालांकि इसके साथ भी कई जोखिम जुड़े हुए हैं. म्यूचुअल फंड बाजार के उतार-चढ़ाव से अछूते नहीं होते हैं.
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए (फोटो- रायटर्स).
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए (फोटो- रायटर्स).
म्यूचुअल फंड को शेयर बाजार में निवेश का सुरक्षित तरीका माना जाता है, हालांकि इसके साथ भी कई जोखिम जुड़े हुए हैं. म्यूचुअल फंड बाजार के उतार-चढ़ाव से अछूते नहीं होते हैं. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले उसकी टर्म एंड कंडीशंस को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. निवेश से जुड़े आपके लक्ष्य और फंड स्कीम के बीच तालमेल होना जरूरी है. इन रणनीतियों को अपनाकर आप अपने निवेश को सुरक्षित बना सकते हैं-
लंबे समय के लिए निवेश करें
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. ऐसे में आप बाजार के उतार-चढ़ाव के असर को कम कर सकेंगे. बाजार का पिछला अनुभव बताता है कि लंबी अवधि में सबसे अधिक रिटर्न शेयर बाजार ने ही दिया है. बाजार गिरने पर डरे नहीं और तेजी पर बहुत अधिक उत्साहित न हो.
नियमित निवेश करें
बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है नियमित निवेश करना. यानी हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा बाजार निवेश करें. इसके लिए म्यूचुअल फंड की सिप स्कीम सबसे बेहतर है. नियमित निवेश से आप बाजार के जोखिमों से बच जाएंगे.
TRENDING NOW
म्युचुअल फंड के प्रदर्शन पर नजर रखें
अपने म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर नजर रखना भी जरूरी है. नियमित रूप से एनएवी चेक करते रहे. फंड के लीड मैनेजर का रोल सबसे ज्यादा अहम होता है. इसीलिए अगर फंड मैनेजर की टीम में बदलाव होता है तो खासतौर तो सावधान रहिए.
हमेशा अच्छे फंड में निवेश करें
अगर आपने किसी ऐसे फंड में निवेश किया है जो अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा तो आप फंड बदल भी सकते हैं. अगर आप एक फंड से दूसरे फंड में इनवेस्टमेंट करते हैं तो यह कई बार कारगर साबित होता है.
बेहतर सेक्टर में निवेश करें
हमेशा उन सेक्टर के फंड में निवेश कीजिए जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जैसे अगर बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन नहीं अच्छा है तो उनमें पैसे लगाने वाले फंड का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं होगा. सेक्टर स्पेसिफिक फंड में निवेश करते समय बाजार पर निगाह बनाए रखिए. इन बातों का ध्यान रखकर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
04:59 PM IST