हर बीमारी को कवर करेगी आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, IRDA ने जारी किया प्लान
बाजार में आज कई तरह के हेल्थ इंश्योरेंस बिक रहे हैं. कंपनियां कई प्रकार के व्यक्तिगत चिकित्सा बीमा उत्पादों (Personal medical insurance products) की पेशकश करती हैं.
बीमा नियामक IRDA ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. (Dna)
बीमा नियामक IRDA ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. (Dna)
बाजार में आज कई तरह के हेल्थ इंश्योरेंस बिक रहे हैं. कंपनियां कई प्रकार के व्यक्तिगत चिकित्सा बीमा उत्पादों (Personal medical insurance products) की पेशकश करती हैं. प्रत्येक पॉलिसी के लाभ और शर्तें अलग हैं. इससे ग्राहकों को होने वाली समस्या दूर करने के लिये बीमा नियामक IRDA ने सभी बीमा कंपनियों को 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक की एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस (standard individual health insurance policy) पॉलिसी मुहैय कराने को कहा है.
IRDA ने दिशानिर्देश जारी किए
बीमा नियामक IRDA ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में मेडिकल इंश्योरेंस की ढेर सारी पॉलिसी हैं. हर पॉलिसी के फीचर अलग हैं, जिसके कारण सही उत्पाद चुनना मुश्किल हो जाता है. अत: बीमा कंपनियों के लिये यह जरूरी है कि वे स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की पेशकश करें.
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
IRDA ने कहा कि इस पॉलिसी का नाम आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) होगा. कंपनियां अपना नाम जोड़कर इसे बेच सकती हैं. दस्तावेजों में इसे छोड़ किसी अन्य नाम का जिक्र नहीं होना चाहिए. यह पॉलिसी ग्राहकों की सभी चिकित्सा जरूरतों को कवर करेगी. इसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपये और न्यूनतम 1 लाख रुपये का कवरेज होगा.
TRENDING NOW
सभी बीमारी का कवरेज
IRDA ने कहा कि इस पॉलिसी में जरूरी तौर पर सभी चिकित्सा जरूरतों का कवर होगा. इसमें किसी प्रकार के एड-ऑन या ऑप्शनल कवरेज की पेशकश नहीं होगी. कंपनियां इरडा के दिशानिर्देशों के दायरे में रहते हुए प्रस्तावित कवरेज के आधार पर इस पॉलिसी का प्रीमियम तय कर सकती हैं.
क्या-क्या होगा कवर
इसके तहत जरूरी चिकित्सा जरूरत कवर में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, मोतियाबिंद के इलाज का खर्च, किसी बीमारी या चोट के कारण प्लास्टिक सर्जरी या दांतों के इलाज का खर्च, सभी प्रकार का डे-केयर इलाज और रीइम्बर्समेंट पर अधिकतम दो हजार रुपये की एंबुलेंस फीस कवर होगी.
18 साल से ऊपर के लोगों का होगा बीमा
आयुष योजना के तहत होने वाली भर्ती का खर्च, अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले तक का खर्च और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 60 दिन बाद तक का खर्च भी इसके तहत कवर होगा. IRDA ने बीमा योजना चुनने की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल तय की है.
1 अप्रैल तक आएगी पॉलिसी
IRDA ने कहा कि यह बीमा उत्पाद पोर्टेबल होगा और इसका प्रीमियम राज्यों या क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग न होकर पूरे देश में एकसमान होगा. नियामक ने कहा कि इस उत्पाद को एक अप्रैल 2020 से पेश करना होगा.
04:54 PM IST