Mera Bill Mera Adhikaar: 1 सितंबर से शुरू होगी खास योजना, जानें GST बिल कैसे जिताएगा ₹1 करोड़ तक का इनाम
GST Reward Scheme, Mera Bill Mera Adhikaar: अब फर्जी बिल पर लगाम लगाने और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सरकार एक नई रिवॉर्ड स्कीम ला रही है, जिसके तहत आप एक बिल के जरिए लाखों का इनाम जीत सकते हैं.
GST Reward Scheme, Mera Bill Mera Adhikaar: गुड्स एंड सर्विस टैक्स पर सरकार को फर्जी बिल और फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी समस्याएं देखनी पड़ रही हैं. पिछले महीनों में जीएसटी अधिकारियों ने इसके खिलाफ अभियान भी चलाया है. अब फर्जी बिल पर लगाम लगाने और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सरकार एक नई रिवॉर्ड स्कीम ला रही है, जिसके तहत आप एक बिल के जरिए लाखों का इनाम जीत सकते हैं.
क्या है ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना?
सरकार 1 सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना जारी करेगी. इसकी मोबाइल ऐप पर बिल ‘अपलोड’ करके लोग 10,000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है. इसे असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा.
सीबीआईसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर यह जानकारी दी. उसने कहा कि जीएसटी वाला बिल ‘अपलोड’ करने से लोगों को नकद इनाम मिल सकता है.
Mera Bill Mera Adhikaar Scheme!
— CBIC (@cbic_india) August 22, 2023
👉 Launch from States of Haryana, Assam, Gujarat & UTs of Dadra & Nagar Haveli, Daman & Diu & Puducherry on 01/09/23.
👉Invoice incentive scheme which allows you to earn cash prizes on upload of GST Invoices.#Mera_Bill_Mera_Adhikaar pic.twitter.com/oswI6Afl5M
बिल अपलोड करते वक्त ध्यान रखें ये बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप iOS और Android दोनों मंच पर उपलब्ध होगा. ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का GSTIN , इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और टैक्स राशि की जानकारी होनी चाहिए. एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST