सरकारी स्कीम: टैक्स सेविंग्स के साथ 6.7% सालाना ब्याज; पैसा 100% सेफ, कैसे मिलेगा फायदा
Government Scheme: इस सरकारी स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक डिपॉजिट पर टैक्स डिडक्शन का फायदा उठा सकते हैं.
Post Office scheme: बाजार के जोखिम लिये बिना अगर टैक्स सेविंग्स के साथ गारंटीड इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपका निवेश पूरी तरह सेफ रहता है. बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. पोस्ट ऑफिस में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit करा सकते हैं. बैंकों की तरह 5 साल की एफडी पर पोस्ट ऑफिस में भी सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है.
Post Office TD: क्या है ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 साल की एफडी करा सकते हैं. एक साल की टर्म डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 5.5 फीसदी, 2 साल की जमा पर 5.5 फीसदी, 3 साल की जमा पर भी 5.5 फीसदी और 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है. सरकार की ओर से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. पोस्ट ऑफिस की एफडी पर ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर और भुगतान सालाना होता है.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में एफडी कराना बेहद आसान है. इसके लिए आप चेक या कैश देकर खाता खोल सकते हैं. इसमें कम से कम 1000 रुपए निवेश करके आप अकाउंट खुलवा सकते हैं और अधिकतम राशि की इसमें कोई सीमा नहीं है. अप्लीकेशन फॉर्म के साथ केवाईसी डीटेल देकर अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेक्शन 80C में टैक्स डिडक्शन
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. पोस्ट ऑफिस में आप 1 से भी ज्यादा एफडी करा सकते हैं. एफडी अकाउंट को ज्वाइंट भी किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपनी एक स्कीम को दूसरी स्कीम में आसानी से ट्रांसफर करा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की डिपॉजिट में जमा की तारीख से 6 महीने से पहले निकासी नहीं की जा सकती है. अगर आप 6 महीने के बाद और 1 साल के पहले TD अकाउंट बंद कराते हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट पर लागू ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर 2/3/5 साल की TD 1 साल के बाद क्लोज कराते हैं तो आपको लागू ब्याज से 2 फीसदी कम मिलेगा.
06:20 AM IST