पैसों की जरूरत होने पर आसानी उठा सकते हैं गोल्ड लोन का फायदा, जानें बैंकों की ब्याज दरें
सोना गिरवी रखने में सिक्योरिटी भी होती है इसलिए बाकी लोन की अपेक्षा ये लोन ग्राहकों को कम ब्याज दरों में भी मिल जाता है. मुश्किल समय में आपको इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं होती.
सोना गिरवी रख लोन लेना अन्य तरह के लोन से आसान है. यहां आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करना होती है. हालांकि यहां मिलने वाली रकम इस बात पर काफी ज्यादा निर्भर करती है कि दिए गए सोने की मार्केट वैल्यू अभी क्या है और सोना कितना शुद्ध है. अगर आपके पास पर्याप्त सोना है तो आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. महज कुछ घंटों से लेकर 1-2 दिनों के भीतर ही ये लोन भी ग्राहकों को मिल जाता है. इस लोन की खासियत ये है कि आपको किसी और चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. चूंकि सोना गिरवी रखने में सिक्योरिटी भी होती है इसलिए बाकी लोन की अपेक्षा ये लोन ग्राहकों को कम ब्याज दरों में भी मिल जाता है. मुश्किल समय में आपको इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं होती.
गोल्ड लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. सबसे पहले आप अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट पर जाकर आप गोल्ड लोन दरों की तुलना कर सकते हैं. इससे आप एक हिसाब लगा सकते हैं .
2. टर्म्स एंड कंडीशन की जांच- लोन लेने से पहले आपको बैंक के टर्म्स एंड कंडीशन को ठीक तरह से समझना जरूरी है. कई बैंक emis समय पर न भरने के बाद किस्तों पर ब्याज दर बढ़ा देते हैं. ऐसे में अगर आप पूरी तरह से जांच किए बिना लोन ले लेते हैं तो आपको लोन से ज्यादा पैसा.
3. ऑनलाइन कैलकुलेशन का लें सहारा- लोन लेने से पहले ब्याज की दर के साथ-साथ लोन का पूरा खर्च भी कैलकुलेट करना जरूरी है. लोन लेने से पहले ब्याज की कैलकुलेशन का तरीका जरूर समझें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
5 लाख तक के लोन पर कितना ब्याज
पंजाब एंड सिंध बैंक में 7.90% की दरों पर 22,591 रुपए की emi पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है. वहीं फेडरल बैंक में 7.99% की रेट पर 26,611 रुपए की emi पर लोन हासिल किया जा सकता है. पंजाब नेशनल बैंक में 8.15% की दरों पर 22,648 रुपए की emi पर गोल्ड लोन मिल रहा है. यूनियन बैंक 8.25 परसेंट की दर से 22,671 रुपए की ईएमआई पर गोल्ड लोन दे रहा है. बैंक ऑफ इंडिया 8.40 परसेंट की दर से 22,705 रुपए की ईएमआई पर गोल्ड लोन दे रहा है. इंडियन बैंक 8.40 परसेंट की दर से 22,705 रुपए की ईएमआई पर गोल्ड लोन दे रहा है.
03:36 PM IST