Future Investment: करोड़पति बनने में नहीं होगी देरी! म्यूचुअल फंड में SIP के 3 हिट फॉर्मूले निवेश पर देंगे बढ़िया मुनाफा
Future investment: अगर आप इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. म्यूचुअल फंड के तीन ऐसे फॉर्मूलों हैं, जिससे आपको फायदा हो सकता है.
Future investment: अगर आप इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है. यहां हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश के बारे में. (Investment planning) इसमें अगर आप 30 साल के लिए निवेश कर 10 करोड़ से ज्यादा रकम हासिल कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको म्यूचुअल फंड के तीन ऐसे फॉर्मूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको फायदा हो सकता है. ध्यान दें, अगर कोई व्यक्ति लंबे समय के लिए ज्यादा SIP करता है, तो उसको उतना ही फायदा मिलेगा.
म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करते समय ध्यान रखें कि आपका इसमें समय बहुत जाता है. लेकिन इस तरह से आपके पास मोटा फंड इक्ट्ठा हो जाता है. दरअसल मार्केट की उठापठक के बावजूद अगर कोई हर महीने निश्चित रकम का निवेश करता रहता है तो उसके म्यूचुअल फंड में नेट असेट वैल्यू में बढ़ोतरी होती रहती है. (Investment tips) इसलिए इसमें निवेश करने का अच्छा ऑप्शन है.
पहला फॉर्मूला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहला फॉर्मूला है 15*15*15. इस फॉर्मूले को अपनाकर अगर कोई व्यक्ति 15 सालों के लिए 15 हजार रुपए का निवेश 15% रिटर्न के साथ करता है, तो उसके पास 1.02 करोड़ का फंड इक्ट्ठा हो जाएगा.
दूसरा फॉर्मूला
इन्वेस्टमेंट के लिए आप दूसरे फॉर्मूले को भी अपना सकते हैं. दूसरा फॉर्मूला है 15*15*30. इस फॉर्मूले के तहत अगर कोई व्यक्ति 30 सालों के लिए 15% रिटर्न के साथ 15 हजार रुपए इन्वेस्ट करता है, तो उसकी 10.51 करोड़ रुपए का फंड कलेक्ट हो जाएगा. इस दौरान वो 54 लाख रुपए का निवेश करेगा और रिटर्न बढ़कर के 9.97 करोड़ रुपए हो जाएगा.
तीसरा- 5 साल की देरी से हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर कोई इन्वेस्टर 30 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत कर रहा है, तो उसे इसका अधिक फायदा मिलेगा. मान लीजिए निवेशक की
उम्र 30 साल है और 25 साल तक मंथली 5,000 रुपए इन्वेस्ट करता है. ऐसे में उसे 55 साल की उम्र में 12 फीसदी रिटर्न के आधार पर मैच्योरिटी के समय 84,31,033 रुपए मिलेंगे.
10 साल के टॉप Mutual Funds और Returns
- SBI स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड : 20.04%
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 18.14%
- इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 16.54%
- कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम : 15.95%
- डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम : 15.27%
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी बिजनेस किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता है.)
08:37 PM IST