निवेश के 4 यारों से करो दोस्ती, पैसे की हर फिक्र से मिलेगी मुक्ति
इस फ्रेंडशिप डे अगर आप नए दोस्त बनाने वाले हैं, तो म्यूचुअल फंड (MF) से दोस्ती की भी जरूर शुरुआत कर लें क्योंकि म्यूचुअल फंड से दोस्ती आपको हमेशा आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगी और आपके हर छोटे-बड़े लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी.
क्या होते हैं म्यूचुअल फंड? कैसे आप इनमें कर सकते हैं निवेश? (Zee Business)
क्या होते हैं म्यूचुअल फंड? कैसे आप इनमें कर सकते हैं निवेश? (Zee Business)
इस फ्रेंडशिप डे अगर आप नए दोस्त बनाने वाले हैं, तो म्यूचुअल फंड (MF) से दोस्ती की भी जरूर शुरुआत कर लें क्योंकि म्यूचुअल फंड से दोस्ती आपको हमेशा आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगी और आपके हर छोटे-बड़े लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी. म्यूचुअल फंड से दोस्ती आपके आज के साथ ही कल को भी सुरक्षित बनाएगी. तो दोस्ती से पहले अपने इस दोस्त को जान लीजिए. क्या होते हैं म्यूचुअल फंड? कैसे आप इनमें कर सकते हैं निवेश? और निवेश के दौरान आपको क्या-क्या ध्यान रखना है? जी बिजनेस के खास कार्यक्रम म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में शुक्रवार को आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने निवेश का सबसे बेहतर तरीके के बारे में बताया.
क्या होते हैं MF?
> इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतर हैं म्यूचुअल फंड
> म्यूचुअल फंड छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद
> कम पैसों से भी कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
> स्टॉक्स, बॉन्ड में पैसे लगाकर फंड करते हैं कमाई
> दूसरी तरह के इंस्ट्रूमेंट में भी लगाए जाते हैं पैसे
> कई तरह के होते हैं म्यूचुअल फंड्स
> कुछ में रिस्क ज्यादा होता है तो कुछ में कम
MF में निवेश के फायदे
> कम पैसों में निवेश की शुरुआत का मौका
> लक्ष्यों के हिसाब से फंड्स चुनने की आजादी
> फंड मैनेजर्स रखते हैं आपके निवेश का ख्याल
> मार्केट की चाल, इकोनॉमी का हाल देखकर निवेश
> पोर्टफोलियो में विविधता रखना है बहुत आसान
> निवेशकों के लिए ढेरों स्कीम होती हैं
> म्यूचुअल फंड्स में पारदर्शिता काफी ज्यादा
> SEBI से रजिस्टर्ड हैं सभी म्यूचुअल फंड्स
> निवेशकों के हितों का ध्यान रखता है SEBI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन बातों का रखें ख्याल?
> निवेश से पहले लक्ष्य निर्धारित करना अहम
> महंगाई को ध्यान में रख कर निवेश करें
> अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार ही निवेश सही
> खबरों और अफवाहों के आधार पर निवेश न करें
> निवेश के लिए वित्तीय सलाहकार से सलाह लें
> लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा फायदेमंद
नए निवेशक कैसे करें शुरुआत?
> नये निवेशक SIP से निवेश की शुरुआत करें
> SIP- Systematic Investment Plan
> पोर्टफोलियो में लार्ज कैप, मिड कैप और मल्टी कैप फंड्स रखें
> स्मॉल कैप में ज्यादा एक्सपोजर न रखें, काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव
> इक्विटी और डेट, दोनों में आप निवेश कर सकते हैं
> अपनी जोखिम क्षमता समझें, उसी के मुताबिक निवेश करें
> निवेश के लिए कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम मौजूद हैं
कितने समय के लिए निवेश करें?
> आप कम से कम एक दिन के लिए निवेश कर सकते हैं
> म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का निवेश होता है बेहतर
> निवेश जितने लंबे समय के लिए, फायदा उतना ज्यादा
> रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से असेट अलोकेशन करें
SIP Vs एकमुश्त
> इक्विटी फंड्स में लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं
> इक्विटी से कमाई के लिए निवेश में अनुशासन अहम
> SIP बाजार में उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करती है
> जब बाजार लगातार बढ़ रहा है तो एकमुश्त निवेश करें
> जब बाजार में गिरावट हो तो SIP के जरिये निवेश करें
लक्ष्य तय करना कितना जरूरी?
> फाइनेंशियल प्लानिंग का पहला स्टेप है- लक्ष्य तय करना
> कितना निवेश करना है? लक्ष्यों के आधार पर ही होगा तय
> लक्ष्य तय करते वक्त महंगाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी
> महंगाई की गणना कर ही लक्ष्यों के लिए रकम तय करें
किन लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फंड सही?
> आप जो भी जीवन में चाहते हैं, उसके लिए निवेश कर सकते हैं
> बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर-कार, रिटायरमेंट हो सकते हैं लक्ष्य
> लक्ष्य, उनके लिए रकम तय कर ली, एडवाइजर से सलाह लें
> एडवाइजर लक्ष्यों के लिए पोर्टफोलियो बनाने में करेगा मदद
महंगाई दर कितना बड़ा फैक्टर ?
> लक्ष्य हासिल करने में महंगाई बड़ा फैक्टर
> महंगाई के हिसाब से बढ़ाना पड़ सकता है निवेश
> महंगाई की सही गणना करना ज़रूरी, नहीं तो बिगड़ सकता है खेल
पोर्टफोलियो रिव्यू करना कितना जरूरी?
> पोर्टफोलियो रिव्यू करना सबसे अहम चीज है
> पोर्टफोलियो कितना हेल्दी है ये रिव्यू बताएगा
> प्रदर्शन नहीं कर रहे फंड्स को हटाने का मौका
> लक्ष्य बदलने पर निवेश की नये सिरे से प्लानिंग
> एक तय अंतराल के बाद पोर्टफोलियो रिव्यू करें
#LIVE | #MoneyGuru में देखिए निवेश के चार यारों से करो दोस्ती, पैसे की हर फिक्र से मिलेगी मुक्ति। @kptelang https://t.co/3iLaJxfSkP
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2019
कैसे करें एसेट एलोकेशन?
> डायवर्सिफिकेशन जरूरी, ऑवर-डायवर्सिफिकेशन से बचें
> जोखिम क्षमता समझें, उसी हिसाब से विविधता लाएं
> निवेश में बने रहने की क्षमताओं की जानकारी भी हो
> हर निवेशक के हिसाब से असेट अलोकेशन अलग-अलग
> हर किसी की निवेशक की निवेश की स्ट्रैटजी अलग होती है
निवेश सलाहकार की जरूरत क्यों?
> बाजार के उतार-चढ़ाव की सभी को जानकारी नहीं
> वित्तीय जोखिम कम करने के लिए सलाहकार जरूरी
> जैसे डॉक्टर, वकील जरूरी, वैसे ही सलाहकार भी जरूरी
> निवेश सलाहकार सही जगह निवेश करने में करेगा मदद
बाजार में गिरावट, हो गई घबराहट!
> बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर आता ही रहता है
> बाजार में हलचल खबरों की चलते आती है
> बाजार में उतार-चढ़ाव छोटी अवधि के लिए होता है
> बाजार में उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं
> अनुशासन के साथ अपना नियमित निवेश जारी रखें
> गिरावट के दौर में भी SIP से निवेश जारी रखें
गिरावट के दौरान क्या करें?
> जब बाजार में गिरावट हो, इससे घबराएं नहीं
> बाजार में गिरावट खरीदारी का अवसर है
> गिरावट में SIP/STP से निवेश करें
> लंबी अवधि में फंड देते हैं अच्छा रिटर्न
> लार्ज कैप या मल्टी कैप में निवेश बेहतर
उम्र के मुताबिक करें निवेश
> जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे, उतना ज्यादा फायदा
> कम उम्र में निवेशक ज्यादा जोखिम उठाने में सक्षम होते हैं
> इक्विटी फंड्स में निवेश करने से हो सकता है फायदा
> लंबे समय के निवेशक इक्विटी फंड्स चुन सकते हैं
> इक्विटी फंड्स में ज्यादा जोखिम, रिटर्न भी ज्यादा
> उम्र बढ़ने के साथ पोर्टफोलियो में डेट फंड्स ज्यादा रखें
> डेट फंड्स के साथ रिटर्न कम मिलता है
06:55 PM IST