EPF Account Balance: नौकरी बदली है तो पुराने अकाउंट में न छोड़ें पैसा, घर बैठे करें ट्रांसफर, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
EPF Account Balance: EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को घर बैठे प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. यहां आपके लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस दिया गया है, जिसे फॉलो करते हुए आप अपने PF Fund को एक इंप्लॉयर से दूसरे में ट्रांसफर सकते हैं.
EPF Account Balance: नौकरी बदलने पर आपको कई तरह की डॉक्यूमेंटेशन की प्रकिया से गुजरना होता है. नए ऑफिस में तो आपकी नई प्रोफाइल बनती ही है, आपको अपने पुराने अकाउंट्स, प्रॉविडेंट फंड (PF), UAN (Universal Account Number) जैसी डीटेल्स को सिंक भी कराना होता है. लेकिन हम इस बीच अकसर पीएफ अकाउंट को मर्ज कराने या फंड ट्रांसफर (EPF Transfer) कराने जैसी चीजों को लेकर गंभीरता से नहीं सोचते, या कल के लिए टाल देते हैं. लेकिन आपको अपना पीएफ पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर कर लेना चाहिए. अच्छी बात है कि EPFO (Employee Provident Fund Organization) अपने सब्सक्राइबर्स को घर बैठे प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. यहां आपके लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस दिया गया है, जिसे फॉलो करते हुए आप EPFO Portal पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने PF Fund को एक इंप्लॉयर से दूसरे में ट्रांसफर सकते हैं. इसके लिए आपके पास UAN होना चाहिए, इससे आप आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपको यूएन नहीं पता तो अपने इंप्लॉयर से इसके बारे में पूछें.
ये भी पढ़ें: ईपीएफ क्लेम न मिले या निपटारे में आए कोई दिक्कत तो कहां करें शिकायत? यहां जानें अपने काम की बात
EPF Transfer: How to transfer EPF Online- Process (ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर करने की प्रक्रिया)
- EPFO की वेबसाइट http://members.epfoservices.in/home.php पर जाएं और अपना यूएएन आधारित लॉगिन आईडी बनाएं.
- यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना यूएएन, मोबाइल नंबर और राज्य, एस्टेब्लिशमेंट नंबर और अकाउंट नंबर जैसे मौजूदा इंप्लॉयर की डीटेल्स डालनी होंगी.
- फिर ये चेक करिए कि अकाउंट ईपीएफओ साइट पर ट्रांसफर के योग्य है या नहीं. आपको वह राज्य भरना होगा जहां इंप्लॉयर था और ड्रॉपडाउन मेनू से नाम या एस्टेब्लिशमेंट नंबर से खोजें.
- डीटेल्स भरने के बाद चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट ट्रांसफरेबल है या नहीं. अगर है तो आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- इसके लिए आपको एक वैलिड फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस जमा करना होगा. वेबसाइट आपके मोबाइल पर एक पिन भेजेगी जिसे आपको वेरिफाई करना होगा. पिन सबमिट करने पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा. यहां से कंटीन्यू करें.
- आपको EPFO Member Claims Portal पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां लॉग इन करने के लिए आपको आईडी दस्तावेज़ और फोन नंबर देना होगा.
- साइन इन करने के बाद टॉप टैब पर जाएं और रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट पर क्लिक करें.
- अब आप पीएफ ट्रांसफर फॉर्म को एक्सेस और भर सकते हैं. इसके तीन पार्ट हैं:
- सबसे पहले, आपको पहले पार्ट में व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी. अपने नाम और ईमेल के अलावा आपको बैंक का IFSC कोड और अपना सैलरी अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.
- दूसरे पार्ट में अपने पुराने पीएफ खाते की डीटेल्स डालें.
- तीसरे पार्ट में, मौजूदा पीएफ अकाउंट की डीटेल डालें. क्लेम आपके पिछले या मौजूदा इंप्लॉयर से अटेस्ट कराया जा सकता है.
- फॉर्म सही ढंग से भरने के बाद इसे प्रीव्यू करें, कुछ गड़बड़ है तो रिवाइज़ करें. सभी जानकारी सही होने के बाद कैप्चा दर्ज करें और पिन रिसीव करें. "I Agree" पर क्लिक करें.
- पिन दर्ज करने के बाद क्लेम ट्रांसफर शुरू हो जाएगा.
EPF Transfer की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप अपना Claim Status देखने के लिए पोर्टल पर जा सकते हैं. कोई गड़बड़ी या रुकावट आने पर आप पिछले/मौजूदा इंप्लॉयर से पूछताछ कर सकते हैं या सीधे EPFO को लिख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST