इस केमिकल कंपनी ने किया 120% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में घटा मुनाफा, आय में भी आई गिरावट
GHCL Q4 Results and Dividend: गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
GHCL Q4 Results and Dividend: गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 120 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए 224 करोड़ रुपए के कैपेक्स को मंजूरी दे दी गई है. इसमें 117 करोड़ रुपए के ब्रोमाइन प्रोजेक्ट शामिल है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है. साथ ही आय, कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में भी गिरावट दर्ज हुई है.
GHCL Q4 Results and Dividend: 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान, 125 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
GHCL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर पर 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में सदस्यों से इसकी मंजूरी ली जाएगी. डिविडेंड का भुगतान 8 जुलाई 2024 से किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में GHCL का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 227 करोड़ रुपए से घटकर 125 करोड़ रुपए हो गया है. FY24 में कंपनी का मुनाफा 1141.57 करोड़ रुपए से घटकर 793.90 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
GHCL Q4 Results: 840 करोड़ रुपए हुई कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट
FY24 की मार्च में खत्म हुई तिमाही में गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड की कुल आय 1141.36 करोड़ रुपए से घटकर 840 करोड़ रुपए हो गई है. पूरे वित्त वर्ष में 4584.53 करोड़ रुपए से घटकर 3498.82 करोड़ रुपए रह गई है. वहीं,कामकाजी मुनाफे की बात करें तो चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 349 करोड़ रुपए से घटकर 184 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. साथ ही कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 31.1 फीसदी से घटकर 22.4 फीसदी हो गया है.
GHCL Q4 Results and Dividend: सोमवार को शेयर में आया करेक्शन, सालभर में दिया 2.72 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 2.43 फीसदी गिरावट के साथ 498.65 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.25 फीसदी करेक्शन के साथ 505 रुपए पर बंद हुआ है. GHCL का 52 वीक हाई 659.90 रुपए और 52 वीक लो 434.95 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने -9.40 फीसदी और पिछले एक साल में 2.72 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4.78 हजार करोड़ रुपए है.
06:37 PM IST