Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग, दांव पर इन दिग्गजों की साख, जानिए टाइमिंग्स समेत हर डीटेल
Lok Sabha Election 2024, Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान मंगलवार 07 मई को होंगे. तीसरे चरण में कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. जानिए टाइमिंग्स समेत हर एक डीटेल.
Lok Sabha Election 2024, Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार 07 मई 2024 को होगा. इस फेज में 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश की कुल 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में कुल 1351 उम्मीदवार मैदान मे हैं. भारतीय जनता पार्टी के 82, कांग्रेस के 68, समाजवादी पार्टी के 10, तृणमूल कांग्रेस के छह, शिवसेना (उद्धव गुट) पांच, राजद तीन, जेडीयू के तीन कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे. जानिए वोटिंग की टाइमिंग्स समेत हर एक डीटेल.
Lok Sabha Election 2024, Third Phase Voting: तीसरे चरण में इन सीटों पर होंगा मतदान, जानिए टाइमिंग्स
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गोवा की दो, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की चार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी.
- बिहार: झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया .
- उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा (SC), फतेहपुर सिकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटाह, बदायूं, अनोला, बरेली.
- गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी , वलसाड.
- असम:धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी.
- छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर.
- कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा.
- मध्य प्रदेश: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल.
- महाराष्ट्र: बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले.
- पश्चिम बंगाल: मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद.
- गोवा: नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
- दमन और दीव: दमन और दीव
- दादर और नगर हवेली: दादर और नगर हवेली
Lok Sabha Election 2024, Third Phase Voting: तीसरे चरण के मतदान की हॉट सीट्स
तीसरे फेज में सात केंद्रीय मंत्री और चार पूर्व सीएम की साख भी दांव पर लगी है.
- हंसमुख भाई पटेल, भाजपा: अहमदाबाद पूर्व, गुजरात
- ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा: गुना, मध्य प्रदेश
- पल्लवी डेम्पो, भाजपा: दक्षिण गोवा, गोवा
- प्रल्हाद जोशी, भाजपा: धारवाड़, कर्नाटक
- डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी:मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
- अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस: बेरहामपुर, पश्चिम बंगाल
- बदरुद्दीन अजमल, एआईयूएफ: धुबरी, असम
- शिवराज सिंह चौहान, भाजपा: विदिशा, मध्य प्रदेश
- दिग्विजय सिंह, कांग्रेस: राजगढ़, मध्य प्रदेश
- सुप्रिया सुले, एनसीपी: बारामती, महाराष्ट्र
- आलोक शर्मा, भाजपा: भोपाल, मध्य प्रदेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले और दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 66.14 फीसदी और 66.71 फीसदी था. साल 2019 में पहले दो चरण में 69.43 फीसदी और 69.17 फीसदी था. पहले चरण में 102 सीट, दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुए थे.
06:49 PM IST