क्या आपको भी नहीं मालूम EPFO खाते का UAN नंबर, इस स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो चुटकियों में हो जाएगा काम
EPFO खाताधारकों को अभी 8.1 फीसदी का ब्याज मिलता है, जो किसी भी बैंक द्वारा एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज से भी ज्यादा है. डिजिटल हो रहे भारत में सरकार ने EPF खाताधारकों कोई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं देना शुरू कर दिया है, जिनके लिए पहले EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे.
क्या आपको भी नहीं मालूम EPFO खाते का UAN नंबर, इस स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो चुटकियों में हो जाएगा काम
क्या आपको भी नहीं मालूम EPFO खाते का UAN नंबर, इस स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो चुटकियों में हो जाएगा काम
सरकार के EPFO सिस्टम से देश के तमाम नौकरीपेशा लोगों और उनके परिवार को बेहतर जीवन मिल रहा है. EPFO खाताधारकों को न सिर्फ पेंशन की सुविधा मिलती है बल्कि उनके खाते में जमा होने वाली राशि पर बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज भी मिलता है. EPFO खाताधारकों को अभी 8.1 फीसदी का ब्याज मिलता है, जो किसी भी बैंक द्वारा एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज से भी ज्यादा है. डिजिटल हो रहे भारत में सरकार ने EPF खाताधारकों कोई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं देना शुरू कर दिया है, जिनके लिए पहले EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. हालांकि, EPFO की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ती है. अगर आपको अपना यूएएन नंबर नहीं मालूम है तो आप चुटकियों में इसका पता भी लगा सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर होता है सारा काम
अपने EPFO खाते का UAN नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज के ऊपर दिख टैब बॉक्स में Services पर क्लिक करने के बाद For Employees पर क्लिक करना होगा. For Employees पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको नीचे की ओर Services सेक्शन दिखाई देगा, जहां आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करना है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है OTP
Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको नीचे की तरफ Important Links में दिख रहे Know Your UAN पर क्लिक करना होगा. Know Your UAN पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना 10 अंकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा. अब आपको ओटीपी और कैप्चा कोड डालकर Validate OTP पर क्लिक करना है.
स्क्रीन पर आ जाएगा 12 अंकों वाला UAN नंबर
TRENDING NOW
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि के साथ आधार नंबर, पैन नंबर या मेंमर आईडी में से कोई एक डीटेल डालनी है. फिर आपको नीचे एक और कैप्चा डालकर Show my UAN पर क्लिक करना है. Show my UAN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके EPF खाते का 12 अंकों वाला UAN नंबर आ जाएगा. भविष्य के इस्तेमाल के लिए आप इस नंबर को नोट कर लें या इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने मोबाइल फोन में भी सेव कर सकते हैं.
06:00 PM IST