Education Loan के जरिए उठाएं विदेश में पढ़ाई और उच्च शिक्षा का खर्च, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें
Education Loan: हायर एजुकेशन से जुड़े खर्चे उठा पाना सभी के लिए इतना आसान नहीं होता. ऐसे में आपके पास एजुकेशन लोन के जरिए पढ़ाई को आगे बढ़ाने का ऑप्शन होता है. पढ़ाई में होनहार छात्रों के लिए यह और भी आसान हो जाता है. आइये जानते हैं एजुकेशन लोन से जुड़ी कुछ खास बातें.
हायर एजुकेशन से जुड़े खर्चे उठा पाना सभी के लिए इतना आसान नहीं होता. ऐसे में आपके पास एजुकेशन लोन के जरिए पढ़ाई को आगे बढ़ाने का ऑप्शन होता है. पढ़ाई में होनहार छात्रों के लिए यह और भी आसान हो जाता है. आइये जानते हैं एजुकेशन लोन से जुड़ी कुछ खास बातें.
आज आपसी प्रतिस्पर्धा के दौर में, हायर एजुकेशन लेना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन वहीं हायर एजुकेशन लेना और विदेश में पढ़ाई करना सभी के बजट में बैठना मुमकिन नहीं है. ऐसे में एजुकेशन लोन का महत्व बढ़ जाता है. उच्च शिक्षा का लाभ उठाने के लिए आर्थिक संकट की स्थिति कई छात्रों के सामने आ जाती है. अगर आपके घर पर भी कोई बेहतर शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहता है, तो इसके पहले जरूरी है कुछ इससे जुड़ी कुछ खास बातों का पता होना.
कितनी तरह के होते हैं स्टूडेंट लोन
आमतौर पर भारत में 4 तरह के स्टूडेंट लोन होते हैं.
1. करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan)
TRENDING NOW
जब कोई छात्र किसी सरकारी संस्थान से पढ़ाई के जरिए अपना करियर बनाना चाहता है, तो इसके लिए वह करियर एजुकेशन लोन ले सकता है.
2. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद जब छात्र आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन का लाभ उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3. पेरेंट्स लोन
जब माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन लेते हैं इसे पेरेंट्स लोन कहा जाता है.
4. अंडरग्रेजुएट लोन
जब छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आगे पोस्ट ग्रेजुएशन देश-विदेश में करना चाहते हैं तो इसके लिए अंडरग्रेजुएट लोन का फायदा उठाया जा सकता है.
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, जानें ये बात-
1. सबसे पहले लोन लेने के लिए बैंक या संस्थान सिलेक्ट करें
2. इसके बाद आपको स्टूडेंट लोन से जुड़ी सारी जानकारी लेना होगी.
3. बैंकों द्वारा दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को ठीक तरह से समझ लें.
4. जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं तब लोन के लिए अप्लाई करें
12:40 PM IST