झारखंड सरकार ने लॉन्च किया Guruji Credit Card स्कीम, हायर एजुकेशन के लिए 4% ब्याज पर मिलेगा ₹15 लाख तक लोन
Guruji Credit Card Scheme: इसके अलावा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 से लेकर 3,000 रुपए सालाना आर्थिक मदद के लिए 'मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना' (Manki Munda Scholarship) की भी शुरुआत की गई है.
(Image- CMO Jharkhand X)
(Image- CMO Jharkhand X)
Guruji Credit Card Scheme: झारखंड सरकार ने राज्य के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए 4% के साधारण ब्याज पर 15 लाख रुपए तक के लोन देने की योजना लॉन्च कर दी. इसका नाम 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना (Guruji Credit Card Scheme) रखा गया है. इसके अलावा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 से लेकर 3,000 रुपए सालाना आर्थिक मदद के लिए 'मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना' (Manki Munda Scholarship) की भी शुरुआत की गई है.
1200 छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड मिला
सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोनों योजनाओं की लॉन्चिंग की. उन्होंने 1,200 विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड सौंपा. इसके अलावा 900 छात्राओं को मांकी मुंडा छात्रवृति योजना की पहली किस्त की राशि भेजी गई. सीएम ने इस मौके पर कहा कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की योजना के आने के बाद झारखंड के गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी है.
ये भी पढ़ें- Holi से पहले रियल एस्टेट कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Guruji Credit Card की खासियतें
- गुरुजी क्रेडिट कार्ड (Guruji Credit Card Scheme) के लाभार्थियों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन (Educational Loan) में बैंक किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेंगे.
- लोन 15 सालों में वापस की जा सकेगी.
- इसके लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को कोई जमानत या गारंटी नहीं जमा करनी पड़ेगी. इस योजना का लाभ किसी भी आय वर्ग के छात्र-छात्रा उठा सकेंगे.
Manki Munda Scholarship Scheme
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इसी तरह मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को डिप्लोमा स्तरीय कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 15,000 रुपए, बीटेक कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. योजना की लॉन्चिंग के मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Defence PSU HAL बनाएगी MIG-29 फाइटर जेट के इंजन, ₹15000-17000 करोड़ में डील संभव, 1 साल में 138% रिटर्न
06:56 PM IST