अगर नहीं मालूम है ये नंबर तो Aadhaar का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, UIDAI ने दी जानकारी
अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप उसकी दूसरी कॉपी को आसानी से निकाल सकते हैं. आधार (aadhar card) को रिप्रिंट कराने के लिए आपको महज दो से तीन स्टेप्स को फॉलो करना होता है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके पास एक नंबर नहीं होगा तो आप आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप उसकी दूसरी कॉपी को आसानी से निकाल सकते हैं. आधार (aadhar card) को रिप्रिंट कराने के लिए आपको महज दो से तीन स्टेप्स को फॉलो करना होता है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके पास एक नंबर नहीं होगा तो आप आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ऑफिशियल साइट से कर सकते हैं डाउनलोड
आधार को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाने के बाद “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Download Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसे आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं.
पहला तरीका- एनरोलमेंट नंबर की मदद से करें डाउनलोड
आप आधार को एनरोलमेंट नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें एनरोलमेंट नंबर 28 अंकों का होता है. इस नंबर को डालने के साथ-साथ आपको अपना पूरा नाम और पिन कोड भी डालना होता है. इन तीनों जानकारियों को देने के बाद में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजना होगा. इस ओटीपी को फिल करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाता है. बता दें कि अगर आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं होगा तो आप आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो ये नंबर आपके पास होना सबसे जरूरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनरोलमेंट नंबर है जरूरी
बता दें कि अगर आपके पास 28 अंकों वाला आधार नंबर उपलब्ध नहीं है तो आप अपने 12 अंकों के आधार नंबर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए भी आपको अपना पूरा नाम और पिनकोड देना होगा. इसके बाद OTP जेनरेट कर आधार को डाउनलोड किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे बनेगा पासवर्ड
इसके अलावा आपको बता दें कि जब आप ऑनलाइन आधार डाउनलोड करते हैं तो यह पीडीएफ फॉर्मेट में होता है. इसको ओपन करने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है. बता दें कि PDF फॉर्मेट में आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले दी गई डिटेल्स को फिल करना होगा. इसके बाद में आपको पासवर्ड डालना होगा. उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी का नाम ABCDEF और वह 1992 में जन्मा है तो आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी का पासवर्ड ABCD1992 होगा.
08:30 AM IST