Diwali 2023: लास्ट मिनट शॉपिंग कर रहे हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स, आपकी जेब बोलेगी थैंक्यू
अपने बजट और जेब का खयाल रखते हुए आपको लास्ट मिनट शॉपिंग करनी है ताकि इसका आपकी फाइनेंशियल हेल्थ पर कोई गलत असर न हो. तो आइए जानते हैं कि आप अपनी जेब का खयाल कैसे रख सकते हैं.
Diwali 2023: दीवाली का त्योहार सिर पर है और बाजारों में हलचल है. बाजार दीवाली की शॉपिंग कर रहे लोगों से पटे पड़े हैं. अगर आपको भी दीवाली शॉपिंग करनी है, लेकिन अभी तक टाइम नहीं मिल पाया है तो आप जरूर हड़बड़ी में खरीदारी करने वाले हैं, और हो सकता है कि ये आपकी जेब पर भारी पड़ जाए. अपने बजट और जेब का खयाल रखते हुए आपको लास्ट मिनट शॉपिंग करनी है ताकि इसका आपकी फाइनेंशियल हेल्थ पर कोई गलत असर न हो. तो आइए जानते हैं कि आप अपनी जेब का खयाल कैसे रख सकते हैं.
1. शॉपिंग लिस्ट और बजट बनाएं
सबसे पहले तो एक चेकलिस्ट बना लें कि आपको क्या-क्या खरीदना है और आपको कितने बजट की जरूरत पड़ेगी. लिस्ट बनाने से ये होगा कि आप गैरजरूरी चीजें खरीदने से बच जाएंगे. साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपका बजट कितना है और कितनी खरीदारी हो सकती है.
2. मौजूदा खर्चे क्या हैं?
अभी आपको ये भी देखना होगा कि इस महीने आपके ऊपर और क्या खर्चे बन रहे हैं. या पहले से कोई लायबिलिटी है जो आपको पूरी करनी है, उसके हिसाब से प्लानिंग करिए.
3. क्रेडिट कैसे यूज़ करें?
TRENDING NOW
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
अगर क्रेडिट कार्ड से खर्च करने की स्थिति है तो इनका इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करें. लास्ट मिनट में जल्दबाजी में ऐसा कोई परचेज़ न करें, जो आपकी जेब पर हावी पड़ जाए. अपनी रीपमेंट कैपेसिटी भी देखें कि अगर आप क्रेडिट ले रहे हैं तो कितनी जल्दी और कितनी आसानी से इसे चुका सकते हैं.
4. EMIs का सहारा?
आप ये भी कर सकते हैं कि अगर कोई परचेज़ जरूरी है तो उसे खरीदने के लिए जेब पूरी तरह खाली करने के बजाय EMIs का सहारा लें. इससे आपके ऊपर एक साथ बोझ नहीं पड़ेगा और आप चीजें मैनेज कर पाएंगे.
5. No Cost EMIs+Festive Offers
परचेज़ से पहले ये जरूर देखें कि आपको कहां बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं. बहुत से प्लेटफॉर्म नो कॉस्ट EMI ऑफर भी करते हैं. इनका भी फायदा आप उठा सकते हैं.
10:54 AM IST