Diwali 2023: लक्ष्मी पूजा के बाद इन 8 जगहों पर दीपक जरूर रखें, परिवार में बरकत बनी रहेगी
दिवाली के दिन कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जरूर रखने चाहिए. इन जगहों पर दीपक रखने से माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है.
हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि (Kartik Month Amavasya) को दीपावली का पर्व (Deepavali Festival) मनाया जाता है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और श्रीगणेश की पूजा होती है. इस साल दिवाली (Diwali) का त्योहार 12 नवंबर रविवार के दिन मनाया जाएगा. माना जाता है कि दिवाली की रात को माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं. ऐसे में उनके आगमन की तैयारी के लिए लोग घरों को सजाते हैं और दीपक वगैरह जलाते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो दिवाली के दिन कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जरूर रखने चाहिए. इन जगहों पर दीपक रखने से माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है.
इन 8 जगहों पर जलाएं दीपक
- दिवाली की रात घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाना चाहिए क्योंकि यहीं से माता लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही द्वार को साफ सुथरा रखें और फूलों, रंगोली आदि से सजाएं. माता लक्ष्मी को ये चीजें बेहद प्रिय हैं.
- दिवाली की शाम को पूजन के बाद भंडार गृह में दीपक जरूर जलाना चाहिए, भंडार गृह माता लक्ष्मी के स्थानों में से एक माना गया है. अगर ऐसा किया जाए तो घर में अन्न की कभी कोई कमी नहीं रहती.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- धन का मतलब लक्ष्मी से होता है. जिस स्थान पर आपका धन रखा जाता है, वो स्थान माता लक्ष्मी का होता है. उस जगह पर पूजा के बाद एक दीपक जरूर रखें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कभी
- आप जिस वाहन को चलाते हैं, वो भी आपकी संपत्ति का ही हिस्सा है. उसके पास में भी एक दीपक जरूर रखें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा रहती है.
- नल, कुआं या कोई अन्य पानी के स्रोत घर के पास है, तो उसके पास दीपक जरूर जलाना चाहिए. माता लक्ष्मी को प्रकृति का रूप कहा गया है. ऐसे में जल प्रकृति के अभिन्न अंगों में से एक है. जल नहीं तो जीवन नहीं.
- अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां एक दीपक जरूर रखें. इससे भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. अगर मंदिर नहीं है तो इस दीपक को घर के मंदिर में ही रख दें.
- पीपल के वृक्ष में 33 कोटि देवताओं का वास होता है. पीपल को नारायण का स्वरूप भी माना जाता है. गीता में श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा है कि वृक्षों में मैं पीपल हूं. पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक रखने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न रहती हैं क्योंकि वो दीपक नारायण को समर्पित होता है.
- एक दीपक घर के आंगन में मौजूद तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. इससे माता लक्ष्मी और नारायण दोनों की कृपा प्राप्त होती है.
12:47 PM IST