45% पहुंचा महंगाई भत्ता (DA Hike), अब आगे और कितनी तेजी? यहां देखिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कैलकुलेशन
DA Hike: अभी तक महंगाई भत्ता (DA Hike) का आंकड़ा 45% के करीब पहुंच चुका है. मतलब इसमें 3 फीसदी का इजाफा निश्चित तौर पर दिख रहा है. जुलाई तक ये आंकड़ा 4% का उछाल दिखा सकता है.
लेबर ब्यूरो ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के नंबर्स जारी कर दिए हैं.
लेबर ब्यूरो ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के नंबर्स जारी कर दिए हैं.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला वक्त काफी अच्छा नजर आ रहा है. लगातार उनके महंगाई भत्ते (dearness allowance) के नंबर में इजाफा होता दिख रहा है. मार्च 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया. अब जुलाई 2023 से नया महंगाई भत्ता लागू होना है, जिसका ऐलान अक्टूबर में होगा. लेकिन, इसके नंबर्स काफी उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं. अभी तक महंगाई भत्ता (DA Hike) का आंकड़ा 45% के करीब पहुंच चुका है. मतलब इसमें 3 फीसदी का इजाफा निश्चित तौर पर दिख रहा है. जुलाई तक ये आंकड़ा 4% का उछाल दिखा सकता है.
AICPI इंडेक्स के नंबर्स हुए जारी
लेबर मिनिस्ट्री के अधीन लेबर ब्यूरो ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के नंबर्स जारी कर दिए हैं. फरवरी में इंडेक्स गिरने के बाद मार्च में इसमें अच्छा उछाल आया है. इंडेक्स 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 अंक पर पहुंच गया है. इसमें कुल 0.6 अंक का उछाल आया है. महीने दर महीने के आधार पर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, सालाना आधार पर इस महीने में 0.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
कितना हो सकता है DA Hike?
अगर इस कैलकुलेशन से देखें तो महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़कर 44.46 फीसदी हो चुका है. जबकि फरवरी में ये 43.79 फीसदी था. अभी अप्रैल, मई और जून तीन महीने के नंबर्स आने बाकी हैं. 3 महीने में महंगाई भत्ता अब तक 2 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर में इंडेक्स 132.3 अंक पर था और महंगाई भत्ता 42.37 फीसदी रहा था. लेकिन, मार्च 2023 में आए आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स 133.3 पर पहुंचा है. वहीं, महंगाई भत्ता 44.46 फीसदी हो चुका है. अगर अगले तीन महीने में भी इसी कैलकुलेशन से इंडेक्स बढ़ता है तो 2 फीसदी और महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है. ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा.
जनवरी में भी 4 फीसदी बढ़ा था महंगाई भत्ता
TRENDING NOW
जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. हालांकि, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई का आंकड़ा हमेशा एक सा नहीं रहता. इसलिए हर साल दो बार इजाफा होने पर ये तय नहीं है कि 4 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ता बढ़ेगा. लेकिन, पिछली तीन बार से ऐसा ही हो रहा है. साल 2022 में भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ था.
10:39 PM IST