46% हो सकता है मंहगाई भत्ता, 31 मार्च की शाम DA पर होगा बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां
Next DA Hike in July 2023: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू है. अभी 42% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जून 2023 तक यही लागू रहेगा. लेकिन, 1 जुलाई 2023 से एक बार फिर इसमें इजाफा होगा.
DA स्कोर में 1 फीसदी की तेजी से साफ है कि अब महंगाई भत्ता 43.08% पहुंच चुका है.
DA स्कोर में 1 फीसदी की तेजी से साफ है कि अब महंगाई भत्ता 43.08% पहुंच चुका है.
DA Hike in July 2023: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू है. अभी 42% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जून 2023 तक यही लागू रहेगा. लेकिन, 1 जुलाई 2023 से एक बार फिर इसमें इजाफा होगा. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, हर 6 महीने में डीए का रिविजन होना है. 24 मार्च 2023 को जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% का इजाफा किया गया. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता अब 42% पर पहुंच गया है. ये इजाफा पिछले साल जुलाई-दिसंबर 2022 के CPI-IW के आंकड़ों पर आधारित था. अब नए महंगााई भत्ते के लिए नई कैलकुलेशन शुरू हो गई है.
जनवरी के इंडेक्स में आई तेजी
महंगाई भत्ते (dearness allowance) में अगला रिविजन 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. मतलब जनवरी 2023 से जून 2023 तक के AICPI-IW आंकड़ों पर निर्भर करेगा कि इजाफा कितना होना है. अभी जनवरी CPI-IW का नंबर आया है. लेकिन, 31 मार्च 2023 को फरवरी महीने का भी आंकड़ा आ जाएगा. जनवरी में इंडेक्स 0.5 प्वाइंट बढ़ा है. फिलहाल इंडेक्स 132.8 पर है. दिसंबर में ये 132.5 पर था. इस आंकड़े के लिहाज से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA के स्कोर में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है. दिसंबर के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता 42.37 फीसदी था. इसके चलते उनका महंगाई भत्ता 42 फीसदी हुआ है.
अभी कितना पहुंचा DA स्कोर?
जनवरी 2023 में महंगाई भत्ते में ग्रोथ आई है. DA स्कोर में 1 फीसदी की तेजी से साफ है कि अब महंगाई भत्ता 43.08% पहुंच चुका है. इसमें 31 मार्च को फरवरी का भी डेटा जुड़ जाएगा. हालांकि, उम्मीद है कि 44 फीसदी के आसपास बनेगा. लेकिन, इसके बाद मार्च, अप्रैल, मई, जून के भी CPI-IW नंबर्स आने हैं. इस आधार पर फाइनल DA/DR तय होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो जिस तेजी से इन्फ्लेशन बढ़ी है. उससे महंगाई भत्ते में 4% का ही इजाफा होगा.
कितनी होगा DA Hike?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
7th pay commission के मुताबिक, 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 1% की तेजी जनवरी के CPI-IW नंबर्स से आ चुकी है. इससे कन्फर्म है कि da hike 1% हो चुका है. लेकिन, अभी इसका ऐलान होने में समय बाकी और बाकी आंकड़े भी आने हैं. एक्सपटर्स के मुताबिक, अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स का नंबर नहीं बदलता है और ये 132.8 पर ही रहता तो भी महंगाई भत्ते में कम से कम 3% का इजाफा होगा. इस कैलकुलेशन पर DA Hike 45% हो जाएगा. लेकिन, हालात की तुलना में देखें तो आने वाले महीनों में इंडेक्स का नंबर स्थिर रहना मुश्किल है. इसमें 1% की ग्रोथ की और संभावना दिखाई देती है. मतलब 45% की जगह DA Hike 46% हो सकता है.
31 मार्च को आएगा नया आंकड़ा
हर महीने की आखिरी तारीख को श्रम मंत्रालय का लेबर ब्यूरो AICPI-IW (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर्स) का नंबर जारी करता है. इसमें ब्यूरो कई वस्तुओं का डेटा इकट्ठा करता है. इसके आधार पर इंडेक्स का नंबर तय होता है. अब फरवरी 2023 में इंडेक्स कैसा रहता है इसका फैसला 31 मार्च को होगा. इस नंबर के आधार पर आगे का कैलकुलेशन होगा. फिलहाल ये मानिए कि आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता 45-46 फीसदी पहुंच सकता है. वहीं, DA Hike 3-4% तय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:29 PM IST