Crypto Scam: क्रिप्टो में करते हैं निवेश तो हो जाएं अलर्ट, एक गलती से बैंक खाता हो जाएगा खाली
Crypto Scam: किसी भी लिंक को आनन फ़ानन में क्लिक न करें. उसकी जांच परख करें क्योंकि क्रिप्टो की दुनिया में लालच बुरी बला है. वेब की दुनिया में आपकी वॉलेट डिटेल बेहद महत्वपूर्ण होती है. उसकी डिटेल भूल कर भी शेयर न करें.
क्रिप्टो की दुनिया में लालच बुरी बला है. किसी भी लिंक को आनन-फानन में क्लिक न करें. (Reuters)
क्रिप्टो की दुनिया में लालच बुरी बला है. किसी भी लिंक को आनन-फानन में क्लिक न करें. (Reuters)
Crypto Scam: क्रिप्टो की दुनिया में अगर पैसे डुबोने वालों को ढूंढने जाएंगे तो अनगिनत किस्से सुनने को मिलेंगे. असली क्रिप्टो एसेट्स (Crypto Assets) में तो लोगों के पैसे डूबे ही, मगर बहुतों ने नकली क्रिप्टो में भी खूब पैसे गंवाए. कुछ लोगों ने नकली एक्सचेंज में तो कुछ ने नकली Metaverse में वर्चुअल जमीन खरीदकर बेहतर मुनाफे की उम्मीद में अपनी गाढ़ी कमाई डूबो दी. भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और वर्चुअल एसेट्स रेग्युलेटेड नहीं है. निवेश बेहद रिस्की है. पैसे डूबे तो कोई सुनवाई नहीं. लेकिन मुनाफे के लालच में लोग फंसते है. कुछ चंद लोगों की कमाई के मामले इंटरनेट पर पढ़कर. न ही ज्ञान, न ही कोई रेग्युलेशन. इसलिए जालसाज के लिये बेवकूफ बनाना आसान हो जाता है. मार्केट क्रैश के बाद बॉय ऑन डिप का लालच और भविष्य में बढ़िया रिटर्न के लालच में फ्रॉडस्टर्स लोगों को ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) का लिंक भेजते हैं जो असली से मिलता-जुलता होता है या फिर ऐसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह देते हैं जो नकली होती है. इस अनरेग्युलेटेड दुनिया में फ्रॉड अनगिनत हैं.
नकली क्रिप्टो एक्सचेंज में गंवाए 1000 करोड़ रुपए
Security firm CloudSEK की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में भारत में लोगों ने 1000 करोड़ रुपए के ये नकली क्रिप्टो एक्सचेंज में गवाये. इसके लिए ठगों ने Coinegg नामक UK के एक Crypto Exchange समेत कई एक्सचेंज की नकली वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट खड़े किए और निवेशकों से पैसे लगवाए. कुछ समय पहले केरल में Morris Coin नाम की नकली क्रिप्टोकरेंसी में 900 लोगों ने 1200 करोड़ लगाए और सब डूब गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों को ऐसे बनाते हैं शिकार
दिलचस्प ये है कि ठग निवेशकों से संपर्क भी तब करते हैं जब लूटा हुआ निवेशक ऑनलाइन किसी फोरम में शिकायत का पोस्ट डालता है.उस पोस्ट को देखने के बाद ठग क्रिप्टो सिक्योरिटी ऑफिसर बनकर निवेशकों से संपर्क साधता है और पैसे वापिस दिलवाने के भरोसे के साथ बैंक और पर्सनल डिटेल लेकर दुबारा चूना लगाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बचने का है ये उपाय
ब्लॉकचेन एक्सपर्ट मोहित गोयल की सलाह यह कि किसी भी लिंक को आनन फ़ानन में क्लिक न करें. उसकी जांच परख करें क्योंकि क्रिप्टो की दुनिया में लालच बुरी बला है.
टेक एक्सपर्ट तुषार गंडोतरा की सलाह यह कि वेब की दुनिया में आपकी वॉलेट डिटेल बेहद महत्वपूर्ण होती है. उसकी डिटेल OTP की तरह भूल कर भी शेयर न करें.
वर्चुअल लैंड में रिटर्न के चक्कर में गंवाए पैसे
कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. क्रिप्टो के अलावा लोगों ने Metaverse में वर्चुअल लैंड में बढ़िया रिटर्न के चक्कर में नकली Metaverse से वॉलेट लिंक करके गाढ़ी कमाई डुबोई है. मेटावर्स जानकार रजत ओझा के अनुसार मेटा में ज़मीन खरीदना ठीक वैसे ही जैसे चांद पर खरीदना. अगर समझ नहीं तो जल्दबाजी के चक्कर में निवेश मत करें. इस वर्चुअल दुनिया को समझें और फिर सही फ़ैसला लें.
भारत में क्रिप्टो अनरेग्युलेटेड है. डूब गए पैसे की कहीं कोई सुनवाई नहीं और कब क्रिप्टो की दुनिया रातोंरात औंधे मुंह गिर जाए इसका भी पता नहीं चलता . ठीक वैसे ही जैसे Terra Luna में लोगों ने करोड़ों गंवा दिए
04:19 PM IST