Janani Suraksha Yojana (JSY) : महिलाओं तक सरकार पहुंचाती है आर्थिक सहायता, जानिए केंद्र सरकार की इस योजना के बारे में
Janani Suraksha Yojana (JSY): केंद्र सरकार की ओर से आम जानता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इनमें से ही एक है जननी सुरक्षा योजना जिसके तहत देश की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.
12 अप्रैल 2005 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना (JSY) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गई योजना है. इसके अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सरकार गर्भवती महिलाओं को मदद के तौर पर ये राशि प्रदान करती है. सरकार द्वारा ये योजना गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की हालत में सुधार लाने के लिए ये योजना चलाई जाती है. यह योजना कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों (LPS) पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में चलाई जा रही है.
जानिए क्या है इस योजना में खास
जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत सरकार, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती और गरीबी रेखा के नीचे आने वाली सभी महिलाओं को 1,400 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके साथ ही महिला की मदद करने वाली आशा सहयोगी को 300 रुपए और प्रसव के बाद भी सेवा प्रदान करने पर अतरिक्त 300 रुपए की सहायता की जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शहरी क्षेत्रों में भी दी जाती है मदद
इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय ₹1000 की आर्थिक सहायता साथ ही आशा सहयोगी को ₹200 दिए जाते हैं. इस तरह आशा सहयोगी को ₹400 दिए जाते हैं.
कौन ले सकता है फायदा
इस योजना का फायदा गरीबी रेखा के नीचे आने वाली शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उठा सकती हैं. इसके लिए महिला की आयु 19 साल से अधिक होना चाहिए. साथ ही सिर्फ 2 बच्चों के जन्म तक ही इसका फायदा उठाया जा सकता है.
जरूरी दस्तावेज
आवेदिका का आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ
निवास प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा कार्ड, सरकारी अस्पताल की ओर से जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप ऑफलाइन इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो नजदीकी आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र जाकर संपर्क कर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/03/jsy_guidelines_2006.pdf जाकर फॉर्म डाउनलोड कर इसे भरना होगा. और बाद में इसे नजदीकी आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र जाकर जमा करना है.
03:30 PM IST