होम » पर्सनल फाइनेंस » बजट 2020: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, टैक्स स्लैब में भी आ सकता है बदलाव
बजट 2020: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, टैक्स स्लैब में भी आ सकता है बदलाव
सरकार बजट में पर्सनल इनकम टैक्स (Income Tax) के मामलों पर डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct tax code) टास्कफोर्स की सिफारिशों पर अमल कर राहत दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पर्सनल इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
बजट में अगर सिफारिशों पर अमल हुआ तो टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को काफी फायदा होगा. (Dna)
बजट में अगर सिफारिशों पर अमल हुआ तो टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को काफी फायदा होगा. (Dna)
सरकार बजट में पर्सनल इनकम टैक्स (Income Tax) के मामलों पर डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct tax code) टास्कफोर्स की सिफारिशों पर अमल कर राहत दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पर्सनल इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी. अगर सिफारिशों पर अमल हुआ तो टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को काफी फायदा होगा.
इनकम टैक्स में मिल सकती है राहत?
-सरकार DTC कमेटी की सिफारिशों विचार कर रही
-अगस्त में DTC कमेटी ने सौंपी थी सरकार को रिपोर्ट
-हाथ में ज्यादा पैसे आएं और खपत बढ़े इसलिए विचार
-घटे टैक्स रेट के साथ कुछ छूट भी कम या खत्म हो सकती हैं
-छूट के साथ टैक्स में रियायत से सरकारी आमदनी घटेगी
-DTC टास्क फोर्स की रीबेट को जारी रखने की सिफारिश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DTC टास्कफोर्स पर अमल तो बड़ी राहत
सालाना आय | टैक्स रेट |
2.5 लाख रु तक | 0% |
2.5-10 लाख रु | 10% |
10-20 लाख रु | 20% |
20 लाख -2 करोड़ रु | 30% |
2 करोड़ रु से अधिक | 35% |
TAGS:
Reported By:
समीर दीक्षित
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Dec 26, 2019
04:32 PM IST
04:32 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़