High पर Hybrid निवेश: बाजार की तेजी में हाइब्रिड फंड कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे लगाएं पैसा
Hybrid Funds: हाइब्रिड निवेश अपने हाई पर चल रहे हैं. आज जानेंगे हाइब्रिड निवेश में मौजूदा बाजार में क्या हो एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी. बाजार की तेजी में हाइब्रिड फंड में निवेश के क्या हैं फायदे.
Hybrid Funds: बाजार की तेजी में Hybrid Fund में निवेश बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. हाइब्रिड निवेश अपने हाई पर चल रहे हैं. आज जानेंगे हाइब्रिड निवेश में मौजूदा बाजार में क्या हो एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी. बाजार की तेजी में हाइब्रिड फंड में निवेश के क्या हैं फायदे. कौन से हाइब्रिड फंड में अभी निवेश करना बेहतर है. हाइब्रिड निवेश पर ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मठपाल और ICICI Pru. AMC के फंड मैनेजर इहाब दलवई पर आपको निवेश की रणनीति समझाएंगे.
'हाई' पर हाइब्रिड निवेश
हाइब्रिड फंड का निवेश कई एसेट क्लास में होता है
फंड का निवेश इक्विटी और डेट, दोनों में होता है
डेट और इक्विटी में अलग-अलग एक्सपोजर
पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन में मदद मिलती है
इक्विटी फंड के मुकाबले हाइब्रिड में जोखिम कम
कितने तरह के हाइब्रिड फंड?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- कंजर्वेटिव हाइब्रिड
- एग्रेसिव हाइब्रिड
- बैलेंस्ड हाइब्रिड
- बैलेंस्ड एडवांटेज
- आर्ब्रिट्राज फंड
- इक्विटी सेविंग्स फंड
हाइब्रिड फंड का एसेट एलोकेशन
हाइब्रिड फंड इक्विटी डेट
कंसर्वेटिव 10-25% 75-90%
अग्रेसिव 65-80% 20-35%
बैलेंस्ड 40-60% 40-60%
मल्टी असेट 65-80% 10-35%
इक्विटी सेविंग्स 10-50% 40-90%
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
इक्विटी में 30-80% का निवेश,बाकी डेट में
इक्विटी-डेट में एलोकेशन घटा-बढ़ा सकते हैं
वैल्युएशन बेस्ड,ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर आधारित
बाजार की गिरावट को मैनेज करना खासियत
बाजार सस्ता तो शेयरों में ज्यादा निवेश
बाजार महंगा तो इक्विटी में निवेश कम कर देगा
टैक्स देनदारी इक्विटी फंड्स के समान होती हैं
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड-प्रदर्शन
फंड 1yr 3yr 5yr
ICICI Pru BAF 12.92% 12.14% 12.81%
HDFC BAF 22.56% 21.97% 19.3%
Edelweiss BAF 16.53% 12.59% 14.46%
ABSL BAF 16.05% 12.09% 12.76%
एग्रेसिव हाइब्रिड
ज्यादातर निवेश इक्विटी कैटेगरी में होता है
65-80% इक्विटी,20-25% डेट में निवेश
5 साल से ज्यादा निवेश अवधि के लिए बेहतर
ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए सही
फंड में इक्विटी की तर्ज पर टैक्स लगता है
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड-प्रदर्शन
फंड 1yr 3yr 5yr
ICICI Pru.Eq & Debt 20.3% 21.82% 20.56%
HDFC Hybrid Equity 20.19% 17.36% 16.85%
Canara Rob. Eq. Hybrid 17.08% 13.3% 15.07%
Mirae Asset HYbrid Eq. 17.96% 13.98% 15.16%
Kotak Eq. Hybrid 17.11% 16.31% 17.68%
मल्टी एसेट अलोकेशन फंड
कम से कम 3 एसेट क्लास में निवेश
हर कैटेगरी में कम से कम 10% निवेश होता है
REITs,InVITs में 0-10% एलोकेशन
फंड का 0-10% प्रेफेरेंशियल शेयर में निवेश
गोल्ड में भी 10-30% का निवेश
स्कीम स्ट्रक्चर के अनुसार इक्विटी या डेट टैक्सेशन
मल्टी एसेट अलोकेशन फंड-प्रदर्शन
फंड 1yr 3yr 5yr
ICICI Pru. MAF 21.03% 22.24% 20.53%
HDFC MAF 16.13% 13.67% 14.92%
SBI MAF 17.61% 12.51% 12.75%
Axis MAF 12.74% 9.66% 12.66%
इक्विटी सेविंग्स स्कीम
इक्विटी,इक्विटी आर्बिट्राज,डेट में निवेश
कम से कम 65% इक्विटी में निवेश
कम से कम 10% एलोकेशन डेट में जरूरी
3 साल से ज्यादा निवेश अवधि के लिए बेहतर
इक्विटी सेविंग्स स्कीम-प्रदर्शन
फंड 1yr 3yr 5yr
ICICI Pru. Eq. Sav. 10.74% 9.24% 9.11%
HDFC Eq. Savings 12.29% 11.29% 11.19%
SBI Eq. Savings 15.51% 10.44% 10.86%
Kotak Eq. Savings 14.06% 11.3% 11.11%
एसेट एलोकेशन का तरीका
हाइब्रिड में इक्विटी और डेट का तालमेल
छोटी अवधि में इनकम जेनेरेशन के लिए डेट
छोटी अवधि में डेट इंस्ट्रुमेंट,सरकारी बॉन्ड में निवेश
लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए इक्विटी
लंबी अवधि में कंपनियों के इक्विटी स्टॉक में निवेश
मार्केट के उतार-चढ़ाव में डेट एलोकेशन देता है सहारा
हाइब्रिड फंड-कौन करे निवेश?
कंसर्वेटिव निवेशक- इक्विटी सेविंग्स
मॉडरेट निवेशक- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
अग्रेसिव निवेशक- एग्रेसिव हाइब्रिड फंड
कम अवधि का निवेश- आर्बिट्राज फंड
हाइब्रिड फंड-निवेश से पहले तैयारी
स्कीम का एसेट एलोकेशन रेश्यो कितना है
डेट स्कीम की क्रेडिट क्वालिटी कैसी है
फंड का इक्विटी निवेश किन कैटेगरी में है
फंड में कैसे टैक्स लग रहा है.
11:34 AM IST