HDFC की सलाह- ज्वाइंट होम लोन के फायदे हैं बेशुमार, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
घर खरीदना कई लोगों के लिए जीवन का एक यादगार क्षण होता है. जाहिर तौर पर हम सभी अच्छे से अच्छे घर में रहना चाहेंगे और यही होम लोन का फायदा है कि इसकी मदद से आप सपनों का घर खरीद सकते हैं.
ज्वाइंट होम लोन लेने पर बैंक ग्राहकों को कई फायदे देते हैं. (फाइल फोटो- जीन्यूज)
ज्वाइंट होम लोन लेने पर बैंक ग्राहकों को कई फायदे देते हैं. (फाइल फोटो- जीन्यूज)
घर खरीदना कई लोगों के लिए जीवन का एक यादगार क्षण होता है. जाहिर तौर पर हम सभी अच्छे से अच्छे घर में रहना चाहेंगे और यही होम लोन का फायदा है कि इसकी मदद से आप सपनों का घर खरीद सकते हैं. ज्यादातर मामलों में परिवार के मुखिया के नाम से होम लोन किया जा जाता है, लेकिन अगर ज्वाइंट होमलोन लिया जाए, तो ये आपके लिए अधिक फायदेमंद हो साबित हो सकता है.
इस बारे में एचडीएफसी बैंक ने सलाह दी है कि ज्वाइंट होमलोन लेने से 'ज्यादा लोन तो मिलता ही है टैक्स बेनिफिट भी अधिक मिलते हैं. को-एप्लीकेंट्स के साथ मिलकर होम लोन लेने के कई फायदे हैं.' आइए ज्वाइंट होम लोन के कुछ फायदों के बारे में जानें-
1. लोन लेने की योग्यता बढ़ जाती है.
2. आप अधिक बड़ा घर खरीद सकते हैं.
3. आप अपनी पसंद की जगह पर घर खरीद सकते हैं.
4. अधिक टैक्स बेनिफिट हासिल कीजिए.
5. महिला को-एप्लीकेंट होने पर कम ब्याज दर का लाभ.
6. साथ में को-एप्लीकेंट के होने से होम लोन एप्रूव होने के चांस बढ़ जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कौन बन सकता है को-एप्लीकेंट?
आमतौर पर परिवार के करीबी सदस्य को-एप्लीकेंट बन सकते हैं. को-एप्लीकेंट वेतनभोगी हो या सेल्फ एम्प्लॉइड हो सकता है, भारतीय या एनआरआई भी हो सकता है.
को-एप्लीकेंट और को-ऑनर में अंतर
यहां को-एप्लीकेंट और को-ऑनर में अंतर समझने की जरूरत है. को-ऑनर उस प्रॉपर्टी का साझा मालिक है, जबकि को-एप्लीकेंट के लिए उसे प्रॉपर्टी का मालिक होना जरूरी नहीं है. सामान्य सिद्धान्त है कि को-ऑनर ही को-एप्लीकेंट होगा, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं. को-एप्लीकेंट की जिम्मेदारी लोन चुकाने की है.
03:48 PM IST