7वां वेतन आयोग : 3 साल नौकरी पर बनेगी पेंशन, इन कर्मचारियों के लिए NPS के नियम और हुए सरल
PFRDA ने नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अब इन कर्मचारियों को भी न्यू पेंशन स्कीम (NPS) खाते से रकम निकालने का मौका मिलेगा. हालांकि यह सशर्त होगा.
NVS के सभी कर्मचारियों को NPS के बदले नियमों का लाभ मिलेगा. (Dna)
NVS के सभी कर्मचारियों को NPS के बदले नियमों का लाभ मिलेगा. (Dna)
PFRDA ने नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अब इन कर्मचारियों को भी न्यू पेंशन स्कीम (NPS) खाते से रकम निकालने का मौका मिलेगा. हालांकि यह सशर्त होगा. HRD मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक NVS के सभी कर्मचारियों को NPS के बदले नियमों का लाभ मिलेगा.
बता दें कि जनवरी 2018 में PFRDA ने NPS नियमों में बदलाव किया था, जिसमें NPS खाताधारक को 25% पार्शियल विड्राल का मौका दिया गया है. कर्मचारी ऐसा NPS खाता बंद करने से पहले तक कर पाएगा. साथ ही नेशनल पेंशन सिस्टम के बेनिफिट पाने के लिए कर्मचारी को कम से कम 3 साल नौकरी करनी होगी.
ऐसे निकाल सकेंगे पैसा
PFRDA के मुताबिक पैसा निकालने के लिए कर्मचारी को नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट या केंद्रीय संस्था के यहां अप्लाई करना होगा. कर्मचारी NPS खाते से सिर्फ 3 बार विड्राल कर सकता है. विड्राल 5 साल के अंतराल पर ही हो सकेगा.
TRENDING NOW
इन कारणों पर मिलेगा मौका
बच्चों की उच्च शिक्षा
बच्चों की शादी
घर के कंस्ट्रक्शन या खरीदने
बीमारी
एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि PFRDA एनपीएस ट्रस्ट सहित दूसरी इकाइयों के जरिये NPS और अटल पेंशन योजना का नियमन करता है.
क्या है NPS
NPS- नेशनल पेंशन स्कीम है, जिसे केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को शुरू किया था. यह वॉलेंट्री कॉन्ट्रिब्यूशन रिटायरमेंट स्कीम है. इस पर PFRDA का नियंत्रण है. NPS में व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह पेंशन के लिए क्या योगदान दे. वहीं, EPS-एम्प्लॉई पेंशन स्कीम है, जिसे EPFO कंट्रोल करता है.
EPS और NPS में फर्क
EPS में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी को 58 साल की उम्र से डेथ तक पेंशन गारंटी मिलती है. वहीं, NPS में कर्मचारी पर निर्भर करता है कि वह पेंशन के लिए क्या योगदान दे. EPS में योगदान का पेमेंट मंथली होता है. जबकि, NPS का रिटर्न मार्केट पर निर्भर करता है. EPS का रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री है. जबकि NPS का 60% कॉर्पस ही टैक्स फ्री है. वहीं, 40% रिटायरमेंट में इन्वेस्ट होता है.
11:51 AM IST