Dearness allowance: मोदी कैबिनेट के पास पहुंची महंगाई भत्ते की फाइल, अब कभी भी हो सकता है ऐलान- जानें जरूरी अपडेट
7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस महीने के आखिर में पता चल जाएगा कि उनके महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है. केंद्र सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है. केंद्रीय कैबिनेट के पास DA/DR की फाइल पहुंच चुकी है.
Dearness allowance: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते का रास्ता साफ हो गया है. इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ गया है. अब केंद्रीय कैबिनेट में महंगाई भत्ते के प्रपोजल की फाइल आगे बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष डीए और डीआर बढ़ोतरी की फाइल पहुंच चुकी है. अब इसे मंजूरी दी जाएगी. सूत्र दावा कर चुके हैं कि सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी और कर्मचारियों के बढ़े DA का ऐलान किया जाएगा. बता दें, इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. फिलहाल महंगाई भत्ता 34 फीसदी की दर से दिया जा रहा है. बढ़ने के बाद ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा.
साल में दूसरी बार बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते का ऐलान करती है. दो छमाही के हिसाब से इसे लागू किया जाता है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई से लागू होता है. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया गया था. इसे 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था. महंगाई के स्तर को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को गुजारा भत्ते के रूप में इसे दिया जाता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर इसे बढ़ाया जाता है. पहली छमाही के आंकड़ों के आधार पर जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ता है. वहीं, जुलाई से दिसंबर के बीच के आंकड़ों पर जनवरी में DA बढ़ाने का ऐलान होता है.
महंगाई के स्तर को देखते हुए बढ़ता है महंगाई भत्ता
देश में फिलहाल महंगाई का स्तर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान से काफी ऊपर है. हालांकि, अब यह कंट्रोल में है. लेकिन, इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े में लगातार इजाफा हुआ है. इससे अंदाजा लगाया गया है कि जुलाई से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के डेटा से भी साफ हुआ है कि DA/DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
52 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनरों को मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जुलाई 2022 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का फायदा केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. कर्मचारियों के पे-लेवल बैंड में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. इस पर 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है. अगर DA में 4 फीसदी की वृद्धि होती है तो यह 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इससे उस कर्मचारी की जेब में 720 रुपए प्रति महीना बढ़ जाएगा. वहीं, जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25 हजार रुपए है, तो उनकी सैलरी में हर महीने 1000 रुपए का फायदा होगा.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए
08:34 PM IST