7th Pay Commission: महंगाई भत्ते (DA) के साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी आएगा तगड़ा उछाल, कन्फर्म हुई डेट!
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. जल्दी ही उन्हें डबल खुशखबरी मिलने वाली है. आने वाले महीनों में उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा. जैसे जैसे महीने गुजरेंगे उनकी सैलरी बढ़ती जाएगी. ये कोई नया फॉर्मूला नहीं है बल्कि महंगाई भत्ते (DA) के साथ ही ये सपना पूरा होने जा रहा है.
फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42 फीसदी मिल रहा है.
फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42 फीसदी मिल रहा है.
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. जल्दी ही उन्हें डबल खुशखबरी मिलने वाली है. आने वाले महीनों में उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा. जैसे जैसे महीने गुजरेंगे उनकी सैलरी बढ़ती जाएगी. ये कोई नया फॉर्मूला नहीं है बल्कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) के साथ ही ये सपना पूरा होने जा रहा है. दरअसल, 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA Hike) जुलाई में बढ़ने वाला है. फिर 6 महीने बाद महंगाई भत्ते (DA) में दोबारा इजाफा होगा. ऐसी स्थिति में उनकी सैलरी की पूरी कैलकुलेशन ही बदल जाएगी. आइये समझते हैं कैसे...
HRA में हो जाएगा इजाफा
महंगाई भत्ते के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी बढ़ जाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, सरकार इसके लिए पहले ही एक अधिसूचना में कहा है कि कर्मचारियों का HRA महंगाई भत्ते से लिंक है और जैसे ही महंगाई भत्ता 50 फीसदी को क्रॉस करेगा, HRA में भी रिविजन हो जाएगा. जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ना लगभग तय है.
HRA: कब होगा अगला रिविजन
फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42 फीसदी मिल रहा है. जनवरी-जून 2023 के इंडेक्स नंबर्स जारी होने के बाद ये तय होगा कि जुलाई से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. अभी तक जो नंबर्स आए हैं, उनसे साफ है कि महंगाई भत्ते में 4% की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ सकता है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस में भी उछाल देखने को मिलेगा. इनमें सबसे बड़ा हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) है.
पिछली बार भी हुआ था HRA में रिविजन
TRENDING NOW
साल 2021 में जुलाई के बाद महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA भी रिवाइज हो गया था. सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. अब सवाल ये है कि डीए बढ़ने के बाद HRA का अगला रिविजन कब होगा?
HRA: अब कब बढ़ेगा हाउस रेंट अलाउंस?
DoPT के एक मेमोरेडम के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Kendriye Karamchari) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते (DA) के आधार पर होता है. शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है. यह बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. 2015 में जारी मेमोरेडम के मुताबिक, HRA को DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. अब अगला रिविजन होना है. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता 50% क्रॉस हो जाएगा.
3% और बढ़ेगा HRA
7th Pay Commission के तहत हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर HRA 30 फीसदी हो जाएगा. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (DA Hike) 50% पहुंच जाएगा. DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
HRA बढ़ने पर कितना पैसा बढ़ेगा?
7th Pay Commission matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो...
- HRA = 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए/महीना
- 30% HRA होने पर= 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए/महीना
- HRA में कुल अंतर: 1707 रुपए/महीना
- सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:32 PM IST