पेंशन कम आ रही है या एरियर नहीं मिला, 23 अगस्त को यहां करें शिकायत तुरंत होगा काम
अगर आपकी पेंशन कम आ रही है या एरियर नहीं मिला तो इसके लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री खास आयोजन कर रही है. कार्मिक विभाग (DoPT) के आदेश पर 23 अगस्त को दिल्ली-NCR में 6 जगह पेंशन अदालत लगेगी.
कल सभी दफ्तरों में लगेगी पेंशन अदालत. (Dna)
कल सभी दफ्तरों में लगेगी पेंशन अदालत. (Dna)
अगर आपकी पेंशन कम आ रही है या एरियर नहीं मिला तो इसके लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री खास आयोजन कर रही है. कार्मिक विभाग (DoPT) के आदेश पर 23 अगस्त को दिल्ली-NCR में 6 जगह पेंशन अदालत लगेगी. इसमें उन सभी पेंशनरों की शिकायत सुनी जाएगी जिन्हें कोई दिक्कत है.
ये हैं पेंशन अदालत के पते
पेंशन अदालत के लिए जारी आदेश के मुताबिक पेंशन अदालतें 6 जगहों पर लगेंगी. इनके पते हैं:
> CGHS (HQ), सेक्टर 12, आरके पुरम, नई दिल्ली
> CGHS (East Zone), विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली
> CGHS (North Zone), शंकर रोड, न्यू राजिंदर नगर, नई दिल्ली
> CGHS (South Zone), सेक्टर 8, आरके पुरम, नई दिल्ली
> CGHS (Central Zone), चित्रगुप्त मार्ग, अराम बाग, नई दिल्ली
> CGHS (MSD), उद्यान मार्ग, गोल मार्केट, नई दिल्ली
दफ्तरों में भी लगेगी पेंशन अदालत
CGHS के अपर निदेशक डॉ. संजय जैन ने आदेश में कहा है कि जिन पेंशनभोगियों को पेंशन को लेकर शिकायत है, वे अपने दस्तावेज लेकर अपने दफ्तर में पहुंचें, जहां से वे रिटायर हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे की पेंशन अदालत बड़ौदा हाउस में
उधर, भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अपने पेंशनरों के लिए 5 मंडलों में पेंशन अदालत लगाएगा. इन पेंशन अदालतों में मौके पर ही पेंशनरों की समस्या दूर की जाएगी. नार्दर्न रेलवे दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, फिरोजपुर, अंबाला और उत्तर रेलवे के हेडक्वाटर बड़ौदा हाउस में पेंशन अदालत लगेगी.
11:38 AM IST