UKPSC ने रद्द की JE भर्ती परीक्षा, जानिए कब होगा फिर से एग्जाम, इंटरव्यू भी खत्म
Uttarakhand JE Exam Cancelled: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2021 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. नई परीक्षा अगस्त 2023 में होगी. नई परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है.
Uttarakhand Junior Engineer Exam 2021 Cancelled: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2021 को हुई उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा यानी जूनियर इंजीनियर के परिणाम को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. परीक्षा अब अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव है. आपको बता दें कि नए सिरे से विज्ञापन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जारी होगा.
नहीं होगा इंटरव्यू
अगस्त 2023 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी ऑब्जेक्टिव होगी. नई भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर 2021 को जूनियर इंजीनियर के 776 पदों की वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया था. 26 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. सात मई से 10 मई 2022 तक लिखित परीक्षा हुई थी. 31 दिसंबर 2022 को इसका परिणाम घोषित किया गया था. परीक्षा में लगभग 31 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
Uttarakhand Public Service Commission issues an order to cancel the results of the Uttarakhand Combined State Junior Engineer Service Examination, which was held on 26 November 2021. The exam is now proposed to be conducted in the last week of August 2023. pic.twitter.com/awwbH9yXRV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2023
आयु सीमा में मिलेगी छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेई परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी. सरकार के आदेश के मुताबिक साल 2021 में हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स जो आयु निर्धारण तिथि तक अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके हैं, उन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम फीस में भी छूट देने का प्रस्ताव है. नया विज्ञापन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जारी होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पटवारी, जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा में घोटाला सामने आया था. इस मामले में कई लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
09:03 AM IST