25 मई से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, जानिए दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे के रूट की हर डीटेल
Uttarakhand Hemkund Yatra: उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 मई 2024 से खुलेंगे. जानिए यात्रा का पूरा रूट और शेड्यूल.
Uttarakhand Hemkund Yatra: उत्तराखंड के हिमालय की गोद में स्थित सिख धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के सीमावर्ती चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के नजदीक है. इससे पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. साल 2024 में केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से खुलेंगे. वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट साल 2024 में 12 मई 2024 को सुबह छह बजे से खुलेंगे.
Uttarakhand Hemkund Yatra: 25 मई 2024 को खुलेंगे कपाट, 10 अक्टूबर को होंगे बंद
श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन न्यास के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि धाम के कपाट 25 मई को खुलेंगे और 10 अक्टूबर को बंद होंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से इसी के अनुसार अपनी योजना बनाने का अनुरोध किया. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कपाट खुलने और बंद होने की जानकारी दी। इस पर राज्य सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है.
Uttarakhand Hemkund Yatra: 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है हेमकुंड साहिब, मत्था टेकने के लिए आते हैं श्रद्धालु
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों पर कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा. समुद्रतल से करीब 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब तीर्थस्थल सर्दियों में बंद रहता है. पुलना से हिमालय में स्थित गुरुद्वारे तक के कठिन 17 किलोमीटर रास्ते के बावजूद हर साल भारत और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने यहां पहुंचते हैं.
Uttarakhand Hemkund Yatra Route: 25 मई 2024 को खुलेंगे कपाट, 10 अक्टूबर को होंगे बंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्लाइट के जरिए हेमकुंड साहिब जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो गोविन्द घाट के पास स्थित हेमकुंड साहिब से लगभग 268 किमी दूर है. देहरादून हवाई अड्डे से बद्रीनाथ तक टैक्सी तथा बस सेवाएं उपलब्ध हैं. वहीं, यदि आप ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून सभी के पास रेलवे स्टेशन हैं. हेमकुंड साहिब से निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश (लगभग 200 किमी) है. ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब बस/टैक्सी से पहुंचा जा सकता है.
सड़क मार्ग की बात करें तो हेमकुंड साहिब ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. ऋषिकेश से एंट्री प्वाइंट 332 किमी की दूरी पर स्थित गोविन्द घाट है. गोविन्द घाट से 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा हेमकुंड साहिब में समाप्त होती है.
07:28 PM IST