BPSC ने निकाला ऑफिसर पद पर वैकेंसी के लिए फॉर्म, लेवल-9 पे मैट्रिक्स के मुताबिक होगी सैलरी
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 600 रुपये जमा करनी है.
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. (रॉयटर्स)
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. (रॉयटर्स)
अगर आपने कानून (Law) की पढ़ाई की है तो आपके लिए ऑफिसर पद पर सरकारी नौकरी (government job) पाने का अच्छा मौका है. दरअसल, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने सहायक अभियोजन पदादिकारी (Assistant Prosecution Officer) के पद पर रिक्रूटमेंट के लिए फॉर्म निकाला है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 21 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - सहायक अभियोजन पदादिकारी (Assistant Prosecution Officer)
खाली सीटों की संख्या - 553
योग्यता - बैचलर डिग्री इन लॉ (Bachelor Degree in Law)
पे स्केल - लेवल-9 पे मैट्रिक्स के मुताबिक
उम्रसीमा - पुरुषों के लिए 21 से 37 साल, महिलाओं के लिए 21 से 40 साल
यहां करें रजिस्ट्रेशन और लॉग इन
परीक्षा फीस
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 600 रुपये जमा करनी है. अगर कैंडिडेट एससी और एसटी कैटेगरी से आते हैं तो उन्हें 150 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 7 फरवरी 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 21 फरवरी 2020
एप्लीकेशन फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 26 फरवरी 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 225 सीटें खाली हैं. बता दें कि उम्र का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा दो पेपर में संपन्न होंगे. पहले पेपर में सामान्य अध्ययन और दूसरे पेपर में लॉ यानी कानून से जुड़े प्रश्न होंगे.
08:17 PM IST