पीएम मोदी 22 अक्टूबर को करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ, 75,000 कैंडिडेट्स को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
PM Modi Rozgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह रोगजार मेला का शुभारंभ करेंगे. इस योजना में 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला (Rozgar Mela) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के जरिए 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. इस समारोह के पहले फेज में 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा. पीएम मोदी इस मौके पर इन नवनियुक्त कैंडीडेट्स को संबोंधित भी करेंगे. बता दें कि कुछ समय पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से देश में 10 लाख लोगों को नौकरी (Government Jobs) देने का ऐलान किया था.
मिशन मोड में की जा रही हैं भर्तियां
युवाओं को नौकरी के मौके देने और नागरिकों का कल्याण करने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. पीएम मोदी के निर्देश पर सभी मिनिस्ट्री और विभाग मिशन मोड में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PM Modi will launch Rozgar Mela, the recruitment drive for 10 lakh personnel, on October 22 at 11 am via video conferencing. During the ceremony, appointment letters will be handed over to 75,000 newly inducted appointees. PM will also address these appointees on the occasion pic.twitter.com/LGUazSexQg
— ANI (@ANI) October 20, 2022
38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी
22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा वे भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे. ये सरकार में Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C आदि विभिन्न स्तरों पर अपनी भर्ती प्राप्त करेंगे. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित अन्य शामिल हैं.
ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं. शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है.
03:25 PM IST