Rozgar Mela: रोजगार मेले में देंगे 1 लाख अपॉइंटमेंट लेटर, ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’से होगी ट्रेनिंग
Rozgar Mela:रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री 12 फरवरी को सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. नवनियुक्त व्यक्ति भी ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करेंगे.
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवकों को 1 लाख से अधिक अपॉइंटमेंट लेटर वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नई दिल्ली में एकीकृत परिसर "कर्मयोगी भवन" के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे. यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न हिस्सों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा. गौरतलब है कि नवनियुक्त व्यक्ति भी ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करेंगे.
देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला, इन डिपार्टमेंट में होगी नियुक्ति
रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों में भर्तियां हो रही हैं और राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं.नवनियुक्त युवा विभिन्न मंत्रालयों/विभागों जैसे राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय में विभिन्न पदों पर भर्ती होकर सरकार में शामिल होंगे.
Rozgar Mela: अंडमान और निकोबार के 2721 सफल उम्मीदवारों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी जिन लोगों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र देंगे उनमें अंडमान और निकोबार के कैंडिडेट्स भी शामिल होंगे. ग्रुप सी पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. पोर्ट ब्लेयर के नेताजी स्टेडियम में 12 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 2,721 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है कि और उनसे नेताजी स्टेडियम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है.
Rozgar Mela: कर्मयोगी पोर्टल पर शुरू होगा ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल
TRENDING NOW
नवनियुक्तों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 880 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.
07:28 PM IST